फोन पर पहले ही मिल जाएगा हीट वेव का अलर्ट, कर लें ये सेटिंग
Weather Updates On Phone: पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी और हीट वेव्स से जूझ रहा है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम-मेघालय क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसे में देश भर में मौसम के हाल-बेहाल हैं। ऐसे में घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी होना जरूरी हो जाता है, ताकि आप मुश्किल में न फंस जाएं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने फोन पर ही बिगड़ते मौसम का हाल जान सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होंगी। चलिए जानते हैं कि आप फोन पर कैसे अपने क्षेत्र का मौसम अपडेट ले सकते हैं।
How to Enable Weather Show in Settings: फोन में ऐसे करें ऑन
फोन में सेटिंग्स की मदद से वेदर अपडेट को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना है और सर्च बॉक्स में Weather लिखकर सर्च करना है और तीन जगह से आप इसे ऑन कर सकते हैं। पहला है कैलेंडर। यहां आपको Show Weather forecast टॉगल को ऑन कर देना है।
Weather Update in Google Assistant: कैसे मिलेगा अपडेट
वहीं दो अन्य ऑप्शन की बात करें तो आपको घड़ी और गूगल असिस्टेंट से Weather फीचर को ऑन करना है। इन दोनों जगह से भी आपको टॉगल ऑन करना है। अब जब मौसम खराब होगा तो आपको यहां से दिख जाएगा।
Weather Alert: ऐसे मिलेगा बिगड़ते मौसम का हाल
एंड्रॉयड फोन पर मौसम अलर्ट प्राप्त करने के लिए आपको Google या Google Assistant एप पर जाना है। अब अपनी लोकेशन को ऑन करें और ऐप को लोकेशन की परमिशन दें। इसके बाद आपको मौसम की पूरी जानकारी मिलने लगेगी।
Weather Alert: नोटिफिकेशन कैसे ऑन करें
यदि आप खराब मौसम का नोटिफिकेशन चाहते हैं तो आपको इसे ऑन करना होगा। इसके लिए आपको विजेट (Widget) पर जाना है और यहां से वेदर पर जाना है। अब सेटिंग में जाकर इसके नोटिफिकेशन ऑप्शन को ऑन कर देना है।
Weather Update Widgets: स्क्रीन पर कैसे देखें मौसम का हाल
यदि आप चाहते हैं कि आपको मोबाइल स्क्रीन पर हमेशा मौसम का हाल मिलता रहे तो इसके लिए आपको विजेट की मदद लेनी होगी। विजेट में जाएं और यहां से मौसम वाले ऑप्शन पर जाएं और अब अपनी पसंद के वेदर विजेट को सिलेक्ट करके होम स्क्रीन पर लगा लें। यहां आपको अपने क्षेत्र के मौसम का पल-पल का हाल मिलता रहेगा।
Weather Update App: थर्ड पार्टी ऐप से भी बन जाएगा काम
वहीं मौसम अपडेट के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप की भी मदद से सकते हैं। ऐप स्टोर से वेदर अपडेट ऐप डाउनलोड करें और अपनी लोकेशन की जानकारी दें। आखिरी में ऐप का नोटिफिकेशन भी ऑन कर दें। आपको यहां मौसम की जानकारी मिलती रहेगी।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited