स्मार्टफोन में Hide करना चाहते हैं जरूरी ऐप, एक सेटिंग्स से हो जाएगा काम

Hide App On SmartPhone: हर स्मार्टफोन में कई एप्लिकेशन होते हैं, जिनमें हमारा पर्सनल डेटा होता है। सुरक्षित लॉक स्क्रीन पासवर्ड का उपयोग करने के बावजूद, हमें कई बार किसी और को अपना फोन देना पड़ता है। कई बार बच्चे भी गेम खेलने और वीडियो देखने के लिए फोन मांग लेते हैं। ऐसे में पर्सनल जानकारी वाले ऐप को हाइड करना (छिपाना) ही सबसे सही ऑप्शन होता है। यदि आप भी ऐप को हाइड करने का ऑप्शन खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम एंड्रॉयड फोन में एप्लीकेशन को हाइड करने का तरीका बता रहे हैं।

01 / 06
Share

Hide App On SmartPhone: मुश्किल में पड़ने के बचाएगा​

​ऐप को हाइड करना इसलिए भी जरूरी है ताकि आपकी निजी जानकारी निजी रखें। ऐप को हाइड करने से कोई भी ऐप को देख नहीं पाएगा और न एक्सेस कर सकेंगे।​

02 / 06
Share

Hide Apps On Android Phone: बिल्ट-इन फीचर

​एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक बिल्ट-इन फीचर मिलता है जो यूजर्स को बिना डिलीट या डिसेबल किए ऐप्स को हाइड करने की सुविधा देता है। यह फीचर अतिरिक्त रूप से पासकोड सेटअप की सुविधा देता है और किसी भी समय छिपे हुए ऐप्स को रिकवर करने की सुविधा प्रदान करता है।​

03 / 06
Share

मोबाइल Apps को ऐसे करें हाइड​

​स्टेप 1- सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना है और यहां से नीचे स्क्रॉल करके प्राइवेसी टैब पर जाना है।​

04 / 06
Share

स्टेप-2​

​अब आपको प्राइवेसी प्रोटेक्शन सेक्शन में से App Hide ऑप्शन पर जाना है। अपना प्राइवेसी पासवर्ड डालें। इसके बाद आपको हाइड करने के लिए उपलब्ध ऐप्स की एक लिस्ट दिखाई देगी।​

05 / 06
Share

स्टेप-3

​प्रत्येक ऐप के लिए स्विच ऑन करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं। यानी आप अपनी मर्जी से जिस भी ऐप को हाइड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और प्रोसेस पूरा करें।​

06 / 06
Share

कैसे देखें Hide ऐप​

​एक बार ऐप हाइड करने के बाद यदि आप ऐप को देखना चाहते हैं तो आपको फोन के डायल पैड पर जाना है और अब आप पासकोड डालकर इन ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं।​