कॉल रिकॉर्ड हो रही है कि नहीं? एक सेकंड में ऐसे चलेगा पता

आज के समय में कई बार मजे के लिए या किसी की बात को याद रखने के लिए कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली जाती है। लेकिन यह अपराध की श्रेणी में आता है। यदि आप नहीं चाहते कि आपकी कॉल कोई ​भी रिकॉर्ड करे तो आप इन तरीकों से पता कर सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है कि नहीं।

कॉल रिकॉर्डिंग संकेत
01 / 06

कॉल रिकॉर्डिंग संकेत​

​मोबाइल पर बात करते समय कॉल रिकॉर्ड होने का खतरा बना रहता है। यदि आपको भी फोन पर बात करते समय ये संकेत मिल रहे हैं तो समक्ष जाइये आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड हो रही है।​

बीप की आवाज
02 / 06

बीप की आवाज​

​कॉल शुरू होने के कुछ सेकेंड बाद यदि आपको बीप की आवाज आती है तो हो सकता है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही हो। इसके अलावा रिकॉर्ड करने पर कॉल के दौरान कई बार बीप की आवाज सुनाई देती है।​

थर्ड पार्टी ऐप
03 / 06

थर्ड पार्टी ऐप​

​कई बार थर्ड पार्टी एप की मदद से कॉल रिकॉर्ड करने पर बीप-बीप की आवाज बार-बार आती है। यदि आप भी कॉल के दौरान ये आवाज सुनते हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।​

गूगल अलर्ट
04 / 06

गूगल अलर्ट​

​अगर आप कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये आपको कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में ऑटोमैटिकली अलर्ट कर देता है। लेकिन कई स्मार्टफोन कंपनियां कॉल को बिना दूसरे को पता चले रिकॉर्ड करने की सुविधा देती हैं। इनसे बचना मुश्किल है।​

कॉल रिकॉर्डिंग का यह भी यह तरीका
05 / 06

कॉल रिकॉर्डिंग का यह भी यह तरीका​

​गूगल ने कई फोन के साथ कॉलिंग सुविधा को बंद कर दिया है। ऐसे में लोग स्पीकर पर करके दूसरे फोन से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। यानी आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए।​

कॉल रिकॉर्डिंग और कानून
06 / 06

कॉल रिकॉर्डिंग और कानून

​संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार के तहत यह मांग की जाती है कि फोन कॉल रिकॉर्ड न की जाए। यानी संबंधित व्यक्ति की मर्जी के बिना उसकी कॉल की रिकॉर्डिंग करना निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन माना जाएगा और यह अपराध की श्रेणी में आता है। ​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited