4G सिम में गोली की रफ्तार से चलेगा 5G इंटरनेट, कर लें ये सेटिंग्स
5G Internet In India: भारत में 5G इंटरनेट की शुरुआत हुए करीब 2 साल का समय हो गया है। जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां 5जी सर्विस देती है। ऐसे में यदि आपके पास 4G सिम है तो भी आप 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं। चालिए जानते हैं तरीका।
5G इंटरनेट
5G इंटरनेट 4G के मुकाबले कई गुना फास्ट है। ऐसे में यदि आप भी हाई क्वालिटी में कंटेंट देखने या फाइल को फटाफट डाउनलोड करने के लिए 5G का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।
4G सिम 5G इंटरनेट
पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि 4G पर ही 5G का इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी यदि आपके पास पुरानी 4G सिम है तो 5G चलाने के लिए आपको नई सिम लेने की जरूरत नहीं है।
5G नेटवर्क में कैसे करें स्विच
5G इंटरनेट एक्सेस करने के लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग को बदलने की जरूरत है। आपको स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना है और ‘मोबाइल नेटवर्क’ के ऑप्शन पर टैप करना है। यहां आपको सिम नेटवर्क पर जाना है।
5G नेटवर्क पर करें सिलेक्ट
अब आपको सिम 1 को सेलेक्ट करना है और नेटवर्क को 5G/LTE/3G/2G नेटवर्क पर सेट कर देना है। इसके बाद फोन में कुछ सेकेंड के लिए नेटवर्क गायब होगा और रिफ्रेश होने के बाद आपको 5G का नेटवर्क दिखाई देगा।
5G इंटरनेट और डिवाइस
ये जान लेना बहुत जरूरी है कि अपने मोबाइल में 5G इंटरनेट चलाने के लिए आपके पास 5G फोन होना जरूरी है और आपके एरिया में भी 5G कनेक्टिविटी होनी चाहिए। इसके बाद आप 4G सिम पर ही 5G इंटरनेट चला सकेंगे।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited