4G सिम में गोली की रफ्तार से चलेगा 5G इंटरनेट, कर लें ये सेटिंग्स

5G Internet In India: भारत में 5G इंटरनेट की शुरुआत हुए करीब 2 साल का समय हो गया है। जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां 5जी सर्विस देती है। ऐसे में यदि आपके पास 4G सिम है तो भी आप 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं। चालिए जानते हैं तरीका।

01 / 05
Share

5G इंटरनेट​

​5G इंटरनेट 4G के मुकाबले कई गुना फास्ट है। ऐसे में यदि आप भी हाई क्वालिटी में कंटेंट देखने या फाइल को फटाफट डाउनलोड करने के लिए 5G का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।​

02 / 05
Share

4G सिम 5G इंटरनेट​

​पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि 4G पर ही 5G का इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी यदि आपके पास पुरानी 4G सिम है तो 5G चलाने के लिए आपको नई सिम लेने की जरूरत नहीं है।​

03 / 05
Share

5G नेटवर्क में कैसे करें स्विच​

​5G इंटरनेट एक्सेस करने के लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग को बदलने की जरूरत है। आपको स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना है और ‘मोबाइल नेटवर्क’ के ऑप्शन पर टैप करना है। यहां आपको सिम नेटवर्क पर जाना है।​

04 / 05
Share

5G नेटवर्क पर करें सिलेक्ट​

​अब आपको सिम 1 को सेलेक्ट करना है और नेटवर्क को 5G/LTE/3G/2G नेटवर्क पर सेट कर देना है। इसके बाद फोन में कुछ सेकेंड के लिए नेटवर्क गायब होगा और रिफ्रेश होने के बाद आपको 5G का नेटवर्क दिखाई देगा।​

05 / 05
Share

5G इंटरनेट और डिवाइस

​ये जान लेना बहुत जरूरी है कि अपने मोबाइल में 5G इंटरनेट चलाने के लिए आपके पास 5G फोन होना जरूरी है और आपके एरिया में भी 5G कनेक्टिविटी होनी चाहिए। इसके बाद आप 4G सिम पर ही 5G इंटरनेट चला सकेंगे।​