Gujarat Cyclone: गुजरात की तरफ 65 KM/Hr की स्पीड से बढ़ रहा है साइक्लोन Asna, घर बैठे देख सकते हैं लाइव लोकेशन

Gujarat Cyclone Asna live location: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार (30 अगस्त) को अरब सागर के ऊपर एक असामान्य चक्रवात (Cyclone Asna) बन रहा है। असना नाम का यह चक्रवात 1976 के बाद अगस्त में अपनी तरह का पहला चक्रवात होगा। इसके गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र से ओमान तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है।

01 / 06
Share

Gujarat Cyclone:गुजरात की ओर बढ़ रहा असना साइक्लोन

​यहां हम आपको असना साइक्लोन को लाइव ट्रैक (Cyclone Asna Live tracking) करने का तरीका बता रहे हैं। आप घर बैठे इसे अपने मोबाइल और लैपटॉप से लाइव ट्रैक कर सकते हैं।​

02 / 06
Share

Asani Gujarat Cyclone:असना साइक्लोन मचा सकता है तबाही

गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटों की ओर असना साइक्लोन तेजी से बढ़ रहा है। यह साइक्लोन समुद्री क्षेत्रों से टकराएगा, जिससे अगले दो दिनों तक 60-65 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं।

03 / 06
Share

Asani Cyclone: कहां-कहां होगा साइक्लोन का असर

​आईएमडी ने कहा, "साइक्लोन के पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने, कच्छ और आसपास के सौराष्ट्र और पाकिस्तान के तटों से उत्तर-पूर्व अरब सागर में उभरने और 30 अगस्त यानी आज को एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।​

04 / 06
Share

घर बैठे देख सकेंगे कहां है साइक्लोन​

​यदि आप भी इन क्षेत्रों में हैं तो आप घर बैठे ही असना साइक्लोन पर नजर रख सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट zoom.earth की मदद लेनी होगी।​

05 / 06
Share

Asani Cyclone Live Tacker: ऐसे लाइव ट्रैक करें असना साइक्लोन

​आपको zoom.earth पर जाना है और यहां से आपको सैटेलाइट ऑप्शन में से Live पर सिलेक्ट कर देना है। इसके बाद आप असना साइक्लोन को ट्रैक कर सकते हैं।​

06 / 06
Share

ये जानकारी भी देख सकेंगे लाइव

​लाइव ट्रैकिंग के अलावा आप वर्षण (precipitation), हवा की रफ्तार और असना साइक्लोन के रोडमैप को भी देख सकते हैं। ​