एक मोबाइल में चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जान लें सबसे आसान तरीका

WhatsApp Multiple Account Feature: मैसेजिंग और चैटिंग से लेकर फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा ऑफिशियल काम के लिए भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल होने लगा है। ऐसे में जो लोग दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उन लोगों को किसी एक सिम कार्ड से व्हाट्सएप इस्तेमाल करना दिक्कत भरा दो सकता है। लेकिन आपकी इस दिक्कत के लिए व्हाट्सएप में एक फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप एक ही फोन में दो नंबरों से व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका।

01 / 05
Share

एक फोन में दो व्हाट्सएप

एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाने के लिए दो तरीके हम आपको बताएंगे। पहले तरीके की बात करें तो आप इसके लिए डुअल ऐप फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सैमसंग जैसे कुछ एंड्रॉयड फोन में डुअल ऐप फीचर होता है, जिससे आप कई फोन नंबर के लिए व्हाट्सएप को इनेबल कर सकते हैं। और पढ़ें

02 / 05
Share

डुअल ऐप फीचर

डुअल ऐप फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग्स में जाएं, एडवांस्ड फीचर्स चुनें, फिर डुअल मैसेंजर पर स्क्रॉल करें। व्हाट्सएप चुनें और एक कॉपी इंस्टॉल करें। अब यहां आप नए नंबर से व्हाट्सएप एक्टिवेट कर सकते हैं। और एक साथ दोनों नंबर से WhatsApp चला सकते हैं। और पढ़ें

03 / 05
Share

व्हाट्सएप मल्टीपल अकाउंट (WhatsApp Multiple Account)

एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाने का दूसरा तरीका है। व्हाट्सएप का मल्टीपल अकाउंट फीचर। जी हां! व्हाट्सएप खुद एक फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट एड करने की सुविधा देता है। यह सुविधा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में मिलती है। और पढ़ें

04 / 05
Share

कैसे करें इस्तेमाल?

इसके लिए आपको अपने फोन में WhatsApp ओपन करना है और सेटिंग्स ऑप्शन में जाना है। यहां आपको सबसे ऊपर प्रोफाइल फोटो के पास नाम और QR कोड दिखाई देगा। यहां से डाउन एरो पर टैप करें। और पढ़ें

05 / 05
Share

एड अकाउंट

यहां आपको 'Add account' का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करें और आप यहां नए नंबर से अकाउंट बना सकते हैं या लॉग इन कर सकते हैं। अब आप अकाउंट स्विच करके दोनों नंबरों से व्हाट्सएप चला सकते हैं। और पढ़ें