AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए HP EliteBook Ultra, HP OmniBook X लैपटॉप, 26 घंटे चलेगी बैटरी

HP EliteBook Ultra, HP OmniBook X AI Laptops: टेक दिग्गज HP ने गुरुवार 25 जुलाई को अपने दो नए एआई लैपटॉप एचपी एलीटबुक अल्ट्रा और एचपी ओमनीबुक एक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन लैपटॉप को Copilot+ AI, स्नैपड्रैगन X Elite प्लेटफार्म और न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप के साथ 26 घंटे तक का बैटरी बैकअप और 1.34 किलोग्राम वजन मिलता है। चलिए जानते हैं इन लैपटॉप की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

HP EliteBook Ultra HP OmniBook X कितनी है कीमत
01 / 06

HP EliteBook Ultra, HP OmniBook X: कितनी है कीमत​

​एचपी एलीटबुक अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 1,69,934 रुपये है। लैपटॉप सिंगल एटमॉस्फेरिक ब्लू कलर में आता है। वहीं एचपी ओमनीबुक एक्स की शुरुआती कीमत 1,39,999 रुपये है। यह Meteor Silver कलर में आता है। दोनों कोपायलट+ पीसी को एचपी वर्ल्ड रिटेल स्टोर्स और एचपी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।​

HP EliteBook Ultra की खासियत
02 / 06

HP EliteBook Ultra की खासियत​

​एचपी एलीटबुक अल्ट्रा में विंडोज 11 प्रो, क्वालकॉम 12 कोर स्नैपड्रैगन X Elite X1E-78-100 चिपसेट, क्वालकॉम एड्रेनो ग्राफिक्स, 16 जीबी LPDDR5x-8400MHz रैम और 1 TB PCIe Gen4 NVMe TLC M.2 SSD स्टोरेज मिलता है। इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का भी सपोर्ट है।​

HP EliteBook Ultra Display
03 / 06

HP EliteBook Ultra Display

एचपी एलीटबुक अल्ट्रा में 14 इंच का 2.2K टच डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और (2,240x1,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, दो USB टाइप-C पोर्ट, एक USB टाइप-A पोर्ट और एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक शामिल हैं।

HP EliteBook Ultra की बैटरी और कनेक्टिविटी
04 / 06

HP EliteBook Ultra की बैटरी और कनेक्टिविटी​

​एचपी एलीटबुक अल्ट्रा में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल ऐरे माइक्रोफोन, फुलसाइज का बैकलिट कीबोर्ड और 5 मेगापिक्सल आईआर कैमरा मिलता है। कंपनी का कहना है कि लैपटॉप को सिंगल चार्ज में 26 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 65W USB Type-C पावर की फास्ट चार्जिंग मिलती है। यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।​और पढ़ें

HP OmniBook X की खासियत
05 / 06

HP OmniBook X की खासियत

​एचपी ओमनीबुक एक्स में भी 14 इंच 2.2K डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन X Elite X1E-78-100 चिपसेट, क्वालकॉम एड्रेनो ग्राफिक्स, 16 जीबी एलपीडीडीआर5एक्स-8448 मेगाहर्ट्ज रैम और 1 टीबी पीसीआईई जेन4 एनवीएमई एम.2 एसएसडी स्टोरेज मिलता है।​

HP OmniBook X बैटरी और कनेक्टिविटी
06 / 06

HP OmniBook X बैटरी और कनेक्टिविटी​

​HP OmniBook X में 59Whr की बैटरी और 26 घंटे का बैकअप मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4, दो USB टाइप-C पोर्ट (USB पावर डिलीवरी, डिस्प्लेपोर्ट), 1 USB टाइप-A पोर्ट, एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक, डुअल स्पीकर और 5 मेगापिक्सल का IR कैमरा मिलता है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited