iPhone 15 Pro Vs iPhone 16 Pro: खरीदने से पहले जान लें 5 बड़ी बातें

iPhone 15 Pro Vs iPhone 16 Pro comparison: आईफोन 16 प्रो भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है, जो आईफोन 15 प्रो से 10 हजार रुपये कम कीमत पर आया है। ऐसे में यदि आप आईफोन 15 प्रो खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी देख लेना चाहिए।

01 / 05
Share

iPhone 15 Pro Vs iPhone 16 Pro: डिस्प्ले और डिजाइन​

​आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है, जबकि आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले था। 16 प्रो के साथ पहले की तरह डायनामिक आईलैंड फीचर मिलता है। साइज के अलावा डिस्प्ले में ज्यादा बदलाव नहीं है।​

02 / 05
Share

iPhone 15 Pro Vs iPhone 16 Pro: एक्शन बटन और फिनिश​

​आईफोन 15 प्रो की तरह इसमें भी टाइटेनियम फिनिश के साथ मैट ग्लास बैक और एक्शन बटन मिलता है। हालांकि, अब एक्शन बटन के साथ कैमरा और अन्य चीजों को कंट्रोल किया जा सकता है। इसी बटन से फोटो भी क्लिक की जा सकेगी।​

03 / 05
Share

iPhone 15 Pro Vs iPhone 16 Pro: प्रोसेसर​

​iPhone 16 Pro में नया A18 Pro चिपसेट मिलता है, जबकि iPhone 15 Pro में A17 Pro चिपसेट मिलता है। दोनों फोन में सीपीयू कोर पहले की तरह ही ट्यून किए गए हैं।​

04 / 05
Share

iPhone 15 Pro Vs iPhone 16 Pro: रियर कैमरा​

​फोन में पहले की तरह तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें प्रो कैमरा सिस्टम 48MP फ्यूजन, 48MP अल्ट्रा वाइड और 12MP टेलीफोटो सेंसर हैं। आईफोन 15 प्रो में 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता था। इसके साथ अब 120 fps पर 4K तक डॉल्बी विजन, स्पेशियल फोटो और वीडियो, लेटेस्ट जनरेशन फोटोग्राफिक स्टाइल मिलता है। वहीं टेलीफोटो सेंसर के जूम को 3x से 5x तक बढ़ाया गया है।​

05 / 05
Share

iPhone 15 Pro Vs iPhone 16 Pro: बैटरी लाइफ

​iPhone 16 Pro में बैटरी लाइफ को काफी ज्यादा ठीक किया है। इस फोन के साथ अब 27 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, जबकि आईफोन 15 प्रो में 23 घंटे की बैटरी लाइफ थी। ​