iPhone 15 Vs iPhone 16: जानें 5 सबसे बड़े बदलाव

iPhone 15 Vs iPhone 16: अगले महीने एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाला है। आईफोन 16 को कई नए फीचर्स से लैस किया जाएगा। जिसमें एप्पल इंटेलिजेंस भी शामिल है। यहां हम iPhone 16 के पांच नए बदलाव के बारे में बता रहे हैं।

आईफोन 15 से क्या होगा अलग
01 / 06

आईफोन 15 से क्या होगा अलग​

​अगर आप iPhone 15 यूजर हैं, तो क्या आपको आईफोन 16 में अपग्रेड करना चाहिए। या आप आईफोन 15 खरीदने का सोच रहे हैं तो क्या आपको आईफोन 16 के लिए रुकना चाहिए। इस खबर में आपको इन्हीं सवालों के जवाब मिलेंगे।​

डिजाइन होगा अलग
02 / 06

डिजाइन होगा अलग​

​iPhone 16 में एक वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलेगा। इससे फोन का डिजाइन आईफोन 15 से एकदम अलग होगा। इसके अलावा नए आईफोन में पहले से कम बेजेल्स देखने मिल सकते हैं। ​

मिलेगा एक्शन बटन
03 / 06

मिलेगा एक्शन बटन​

​आईफोन 15 प्रो सीरीज को एक्शन बटन के साथ पेश किया गया था, लेकिन आईफोन 15 में यह फीचर नहीं दिया गया था। अब कंपनी बेस वेरियंट यानी आईफोन 16 में भी एक्शन बटन का सपोर्ट दे सकती है।​

A18 चिपसेट
04 / 06

A18 चिपसेट

​लीक्स में दावा किया गया है कि आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल को A18 चिपसेट से लैस किया जाएगा। ऐसे में आईफोन 16 को भी A18 चिपसेट मिल सकती है। इससे पहले तक केवल प्रो मॉडल को ही लेटेस्ट चिप से लैस किया जाता था। एप्पल यह बदलाव करता है तो आईफोन 16 काफी पावरफुल होने वाला है।​

एप्पल इंटेलिजेंस
05 / 06

एप्पल इंटेलिजेंस

​आईफोन 16 के साथ एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस होगा। यानी आईफोन 15 के मुकाबले आईफोन 16 में यह सबसे बड़ा अपग्रेड होने वाला है।​

मिलेगा बेहतर कैमरा
06 / 06

मिलेगा बेहतर कैमरा

​iPhone 16 में iPhone 15 की तरह ही 48 MP का प्राइमरी, 12 MP का अल्ट्रा-वाइड और 12 MP का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनी फोन के सेंसर में जरूरी बदलाव कर सकती है। साथ ही कैमरे के साथ एआई फीचर्स का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited