iPhone 16 Pro Max Vs Samsung S24 Ultra: कौन है सबसे दमदार फोन

iPhone 16 Pro Max Vs Samsung S24 Ultra: हाल ही में भारत में एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च हुआ है। यह फोन एप्पल का सबसे दमदार फोन है। इस फोन को एआई फीचर्स से लैस किया गया है। फोन में दमदार कैमरा और पहले से बड़ी डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। लेकिन इसकी सीधी टक्कर सैमसंग एस 24 अल्ट्रा फोन से है। चलिए जानते हैं कौन-सा फोन ज्यादा दमदार है।

iPhone 16 Pro Max Vs Samsung S24 Ultra Price कितनी है कीमत
01 / 06

iPhone 16 Pro Max Vs Samsung S24 Ultra Price: कितनी है कीमत​

​भारत में आईफोन 16 प्रो मैक्स (256GB) की कीमत 1,44,900 रुपये है। वहीं 512 जीबी की कीमत 1,64,900 रुपये और 1 टीबी वैरियंट की कीमत 1,84,900 रुपये है। वहीं सैमसंग एस 24 अल्ट्रा के 256GB की कीमत 1,21,999 रुपये, 512GB की कीमत- 1,31,999 रुपये और 1TB स्टोरेज की कीमत 1,51,999 रुपये है। यानी दोनों फोन की कीमत में करीब 30 हजार तक का फर्क है।​और पढ़ें

चिपसेट और डिस्प्ले साइज
02 / 06

चिपसेट और डिस्प्ले साइज​

​Samsung S24 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 6.8 इंच की डायनामिक LTPO AMOLED 2X मिलती है। वहीं iPhone 16 Pro Max में Apple A18 Pro (3 nm) चिपसेट और 6.9 इंच एलटीपीओ सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले मिलती है। दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले के मामले में सैमसंग ज्यादा बेहतर विकल्प है।​और पढ़ें

सॉफ्टवेयर और अपडेट
03 / 06

सॉफ्टवेयर और अपडेट​

​Samsung S24 Ultra एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6.1 पर चलता है। फोन में गैलेक्सी AI का भी सपोर्ट मिलता है। वहीं आईफोन में iOS 18 मिलता है। फोन एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आता है। हालांकि, इसको अब तक एआई फीचर्स का अपडेट नहीं मिलता है।​

कैमरे के मामले में कौन है बॉस
04 / 06

कैमरे के मामले में कौन है बॉस​

​Samsung S24 Ultra और iPhone 16 Pro Max दोनों ही अपने दमदार कैमरे के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, iPhone 16 Pro Max में इस साल कैमरे में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने बड़े सेंसर वाला नया 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल किया है। सैमसंग फोन में 200MP + 50MP + 12MP + 10MP रियर और 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं आईफोन में 48MP + 48MP + 12MP रियर और 12MP सेल्फी कैमरा है। यानी आईफोन में एक कैमरा कम मिलता है। जूमिंग के मामले में अभी भी सैमसंग आगे है।​और पढ़ें

बैटरी और फास्ट चार्जिंग
05 / 06

बैटरी और फास्ट चार्जिंग​

​सैमसंग के फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है। आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4685mAh की बैटरी और फास्ट वायर चार्जिंग के साथ 25W वायरलेस चार्जिंग मिलती है।​

खास बातें
06 / 06

खास बातें

​Samsung S24 Ultra के साथ आपको S-pen का सपोर्ट मिलता है। जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स में कैमरा कंट्रोल बटन और एक्शन बटन दिया गया है। दोनों फोन IP68 रेटिंग, टाइटेनियम फ्रेम के साथ आते हैं। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited