iphone 16 के साथ लॉन्च हुए ये नए एप्पल डिवाइस, जानें कीमत और फीचर्स

Apple Iphone 16 launch Event Highlights: एप्पल ने अपने मेगा इवेंट में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। आईफोन 16 सीरीज के अलावा एप्पल वॉच सीरीज 10, एयरपॉड्स 4 को भी लॉन्च किया है। यहां हम सभी डिवाइस की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं।

Apple Its Glowtime Event
01 / 06

Apple “It’s Glowtime” Event​

​9 सितंबर को यूएस के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में कंपनी के हेड क्वार्टर में एप्पल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट इट्स ग्लोटाइम" आयोजित किया गया। ​

iPhone 16 Series
02 / 06

iPhone 16 Series​

इस सीरीज के तहत आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च किए गए हैं। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है।​

Apple AirPods 4
03 / 06

Apple AirPods 4

एप्पल एयरपॉड्स 4 को बेहतर ANC के साथ पेश किया गया है। यह नए Apple H2 चिप से लैस है। AirPods 4 दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं- ANC और बिना ANC वेरियंट, जिनकी कीमत भापत में 12,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि ANC के साथ AirPods 4 की कीमत 17,900 रुपये है।​

AirPods Max
04 / 06

AirPods Max​

​Apple ने AirPods Max को भी लॉन्च किया। ये शानदार मिडनाइट, ब्लू, पर्पल, ऑरेंज और स्टारलाइट कलर ऑप्शन और USB-C चार्जिंग के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 549 डॉलर है।​

Apple Watch Series 10
05 / 06

Apple Watch Series 10

एप्पल वॉच सीरीज 10 को स्लीप एपनिया डिटेक्शन और बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसमें डिजिटल क्राउन और वॉच के दाईं ओर फिजिकल बटन भी दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 46,900 रुपये है।​

Apple Watch Ultra 2 ब्लैक टाइटेनियम कलर
06 / 06

Apple Watch Ultra 2 ब्लैक टाइटेनियम कलर​

एप्पल ने नई अल्ट्रा वॉच को लॉन्च नहीं किया है। जबकि Apple Watch Ultra 2 को नए ब्लैक टाइटेनियम कलर में पेश किया है। इसकी कीमत 89,900 रुपये है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited