Apple इतनी देर क्यों? एंड्रॉयड से 10 साल पीछे है iPhone, जानें 5 कारण

iPhone Vs Android: एप्पल ने इस हफ्ते WWDC 2024 में iOS 18 की घोषणा की। iOS 18 के साथ कई नई फीचर्स को पेश किया गया है जल्द ही हमें आईफोन में देखने मिलेंगे। नए फीचर्स दुनिया के सामने आते ही आईओएस बनाम एंड्रॉयड की क्लासिक तुलना शुरू हो गई है। हो भी क्यों न क्योंकि नए आईओएस में जो फीचर्स आए हैं इनमें से कई फीचर्स एंड्रॉयड में कई साल पहले से हैं और कई तो शुरू होकर बंद भी हो गए हैं। यहां हम ऐसे ही पांच फीचर्स के बारे में बता रहे हैं iOS 18 में मिलेंगे लेकिन एंड्रॉयड में कई साल पहले से मिल रहे हैं।

01 / 05
Share

फोटो लेआउट

गूगल फोटो ने लोगों को खुश रखने की जरूरत को पूरा करने में महारत हासिल कर ली है, क्योंकि इससे उन्हें कुछ मामलों में तारीख, रेलेवंस और अवसर के आधार पर फोटो मैनेज करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यह लोगों को पहचान कर उनकी फोटो भी एक साथ दिखा सकता है। अब यह फीचर आईफोन यूजर्स को भी मिलेगा।

02 / 05
Share

कॉल रिकॉर्डिंग

एप्पल ने कहा है कि आईफोन यूजर्स अब कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे, लेकिन यह फीचर कई साल से एंड्रॉयड फोन में मिल रहा है। हालांकि एंड्रॉयड में कॉल रिकॉर्ड करने पर कॉलर को यह अलर्ट भेजा जाता है कि उनकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। एप्पल भी अपने यूजर को यह अलर्ट देने वाला है। यानी आईफोन से भी कॉल रिकॉर्ड करने पर कॉलर को पता चल जाएगा कि उसकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।

03 / 05
Share

होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन

आईओएस 18 के साथ आईफोन यूजर होम स्क्रीन में आइकन, कलर और विजेट्स को कस्टमाइजेशन कर सकेंगे, लेकिन यह फीचर बहुत साल पहले से एंड्रॉयड फोन में मिलता है। कई एंड्रॉयड फोन तो फॉन्ट तक बदलने की सुविधा देते हैं।

04 / 05
Share

लॉक या हिडन ऐप

एंड्रॉइड यूजर्स सालों से इस सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब आईफोन यूजर भी इसका फायदा ले सकेंगे। एप्पल आईफोन यूजर्स को फेस आईडी, टच आईडी या पासकोड के जरिए यह सुविधा दे रहा है, जिससे वे कुछ ऐप को सीक्रेट फोल्डर में छिपा सकते हैं। हमें यकीन नहीं हो रहा है कि एप्पल को अपने यूजर्स के लिए इस तरह की सिक्योरिटी वाली सुविधा लाने में इतने साल क्यों लगे।

05 / 05
Share

गेम मोड

कई सारी एंड्रॉयड फोन कंपनी सस्ते फोन के साथ भी गेम मोड ऑफर करती हैं। लेकिन आईफोन जैसी पावरफुल मशीन के साथ यह सुविधा नहीं थी। हालांकि, iOS 18 के साथ गेम मोड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि गेम मोड में डिवाइस की अन्य बैकग्राउंड एक्टिविटी बंद हो जाती हैं ताकि यूजर स्मूथ गेमिंग का मजा ले सकें।