​50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ itel A95 5G, 10 हजार से भी कम है कीमत

itel A95 5G: स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल ने अपना नया 5जी फोन itel A95 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को IP54 रेटिंग और AI असिस्टेंट, Aivana के साथ पेश किया गया है।

सुपर टफ PANDA ग्लास
01 / 05

सुपर टफ PANDA ग्लास

​फोन में मीडियाटेक D6300 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम का सपोर्ट है। इसके अलावा itel A95 5G में सुपर टफ PANDA ग्लास डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलता है।​

itel A95 5G Price कीमत
02 / 05

itel A95 5G Price: कीमत​

​itel A95 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। 4 जीबी वेरिएंट को 9599 रुपये और 6 जीबी वेरिएंट को 9999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।​

itel A95 5G की खासियत
03 / 05

itel A95 5G की खासियत

​आईटेक के नए स्मार्टफोन में 6.67 HD+ IPS डिस्प्ले है। फोन अल्ट्रा स्लिम 7.8mm बॉडी के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 240Hz टच रिस्पॉन्स स्क्रॉलिंग और गेमिंग को ज्यादा फ्लुइड और रिस्पॉन्सिव बनाता है। डिस्प्ले टाइप पंच होल विद डायनामिक बार मिलता है। डिस्प्ले में सुपर टफ PANDA ग्लास डिस्प्ले मिलता है। कंपनी डिस्प्ले के साथ 100 दिनों के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।​

कैसा है प्रोसेसर
04 / 05

कैसा है प्रोसेसर​

​पावर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 128 जीबी तक स्टोरेज और 6 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। रैम को 12 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।​

itel A95 5G का कैमरा
05 / 05

​itel A95 5G का कैमरा

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो itel A95 5G में तीन कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा शामिल है। फोन के साथ 2K वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यह साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है। फोन में 5000 mAh बैटरी और 10W चार्जर का सपोर्ट है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited