Jio ग्राहकों की मौज! मुकेश अंबानी ने लॉन्च किए सबसे सस्ते 4 नए रिचार्ज प्लान, जानें फायदे
Jio New Recharge Plans: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए चार नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन प्लान की शुरुआती कीमत 199 रुपये है। नए प्लान की खास बात यह है कि यह कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करते हैं, जिससे यूजर्स महंगे रिचार्ज प्लान से राहत पा सकते हैं। चलिए जानते हैं इन प्लान के बारे में...
जियो ने महंगे किए हैं रिचार्ज प्लान
बता दें कि 3 जुलाई से रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी टेक कंपनियों ने टैरिफ की कीमत बढ़ाई थी। इसके बाद जियो के रिचार्ज प्लान करीब 20% तक महंगे हो गए थे। लेकिन अब जियो ने 4 नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं।
Jio Rs 199 Plan
जियो के 199 रुपये वाले प्लान में आपको 18 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में 1.5GB डेली डाटा (कुल 27GB), अनलिमिटेड कॉल, 100 डेली SMS और JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio Rs 209 Plan
जियो के इस प्लान में 22 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेली डाटा (कुल 22GB), अनलिमिटेड कॉल, 100 डेली SMS और Jio की मनोरंजन सर्विस का एक्सेस मिलता है। यानी आप JioTV, JioCinema और JioCloud का लाभ ले सकेंगे।
Jio Rs 249 Plan
एक महीने की वैधता वाला यह सबसे सस्ता प्लान है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वहीं 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेली डाटा (कुल 28GB), अनलिमिटेड कॉल, 100 डेली SMS और Jio की मनोरंजन सर्विस का एक्सेस मिलता है।
Jio Rs 299 Plan
यदि आपको कम कीमत में ज्यादा डेटा का लाभ चाहिए तो यह प्लान आपके लिए है। 28 दिनों की वैधता के साथ इस प्लान में 1.5GB डेली डाटा (कुल 42 GB), अनलिमिटेड कॉल, 100 डेली SMS और Jio की मनोरंजन सर्विस का एक्सेस मिलता है।
Jio के ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान
जियो के वैल्यू पैक की बात करें तो जियो तीन प्लान ऑफर करता है। 1899 रुपये वाले प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं 479 रुपये और 189 रुपये वाले प्लान में आपको 84 दिन और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited