IPL से पहले 90 दिनों के लिए फ्री मिल रहा JioHotStar, ऐसे मिलेगा फायदा

Jio offer free JioHotstar subscription: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने से पहले ही रिलायंस जियो ने जियो के ऐसे मौजूदा और नए ग्राहकों को 90 दिन के लिए फ्री में जियोहॉटस्टार (JioHotStar) सर्विस देने की घोषणा की है, जो 299 रुपये या उससे अधिक का प्लान चुनते हैं या रिचार्ज करते हैं।

Reliance Jio exclusive offer
01 / 05

Reliance Jio exclusive offer

जियो ने मौजूदा और नए Jio SIM ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को टीवी/मोबाइल पर 90 दिन तक फ्री जियोहॉटस्टार (JioHotstar) और 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल कनेक्शन मिलेगा।

किन यूजर्स को मिलेगा फायदा
02 / 05

किन यूजर्स को मिलेगा फायदा

17 मार्च से 31 मार्च, 2025 के बीच 299 रुपये (1.5 जीबी/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले मौजूदा जियो सिम यूजर्स इस पेशकश का लाभ उठा पाएंगे।

नए ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा
03 / 05

नए ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

इनके अलावा, वे लोग भी इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे, जो इस अवधि के दौरान 299 रुपये (1.5जीबी/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ नया जियो सिम लेते हैं।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेस्ट ऑफर
04 / 05

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेस्ट ऑफर

आधिकारिक बयान के अनुसार, “...क्रिकेट प्रेमियों के लिए, जियो ने मौजूदा और नए जियो सिम ग्राहकों के लिए एक विशेष पेशकश की घोषणा की है। सिर्फ़ एक जियो सिम और 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान के साथ, ग्राहक अभूतपूर्व क्रिकेट सीजन का बेहतरीन अनुभव कर सकते हैं।”

मिलेगा फ्री JioFiberAirfiber ट्रायल कनेक्शन
05 / 05

मिलेगा फ्री JioFiber/Airfiber ट्रायल कनेक्शन

इसमें कहा गया है कि घर के लिए 50 दिन का फ्री जियोफाइबर/एयरफाइबर ट्रायल कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, वे 100 रुपये का ‘ऐड-ऑन’ पैक चुन सकते हैं। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च, 2025 (क्रिकेट सीजन के शुरुआती मैच के दिन) से 90 दिन की अवधि के लिए सक्रिय हो जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited