आंख बंद करके डेटा फूंक रहे भारतीय, Jio को बना दिया नंबर वन

Global Data Consumption: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शनिवार को कहा कि वह ‘डेटा ट्रैफिक’ यानी खपत के मामले में चीनी कंपनियां को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। कंपनी ने कहा कि भारत में जियो की डेटा खपत 32.8 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब गीगाबाइट हो गई है।

01 / 05
Share

490 मिलियन से ज्यादा यूजर्स

डेटा ट्रैफिक के मामले में जियो ग्लोबल स्तर पर सबसे बड़ा ऑपरेटर बन गया है। जियो चीन के बाहर सबसे बड़ा 5जी ऑपरेटर है जिसके 130 मिलियन ग्राहक हैं। जियो के कुल 490 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक हैं।

02 / 05
Share

हर दिन 1GB से ज्यादा का इस्तेमाल कर रहे जियो यूजर्स​

​कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 30.3 जीबी प्रति माह यानी प्रतिदिन एक जीबी से अधिक हो गई। इसके साथ वह डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।’’ इसका मतलब है कि हर दिन जियो यूजर्स औसतन 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं।​

03 / 05
Share

32.8 प्रतिशत बढ़ी डेटा खपत​

​रिलायंस जियो के जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, डेटा खपत 32.8 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब गीगाबाइट (जीबी) हो गयी जो बीते साल इसी तिमाही में 33.2 अरब जीबी थी। बयान में कहा गया है, ‘‘कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 49 करोड़ पहुंच गई है, जिसमें 13 करोड़ 5जी यूजर्स शामिल हैं। इसके साथ अगर चीन को छोड़ दें तो जियो 5जी सेवाओं के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।’’​

04 / 05
Share

जानें आकाश अंबानी ने क्या कहा?​

​रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, ‘‘क्वालिटी हाई कवरेज वाला, किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है। हमारे नये ‘प्रीपेड प्लान’, 5जी और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में नवोन्मेष और सतत विकास को बढ़ावा देंगे। ‘ग्राहक पहले’ दृष्टिकोण के साथ, अपने बेहतर नेटवर्क और नए सेवा प्रस्तावों के दम पर जियो मार्केट में अपनी अगुवा वाली स्थिति को और मजबूत करेगी।’’​

05 / 05
Share

वॉयस कॉलिंग भी रिकॉर्ड स्तर पर​

​कंपनी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1,420 अरब मिनट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है।​