आंख बंद करके डेटा फूंक रहे भारतीय, Jio को बना दिया नंबर वन
Global Data Consumption: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शनिवार को कहा कि वह ‘डेटा ट्रैफिक’ यानी खपत के मामले में चीनी कंपनियां को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। कंपनी ने कहा कि भारत में जियो की डेटा खपत 32.8 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब गीगाबाइट हो गई है।
490 मिलियन से ज्यादा यूजर्स
डेटा ट्रैफिक के मामले में जियो ग्लोबल स्तर पर सबसे बड़ा ऑपरेटर बन गया है। जियो चीन के बाहर सबसे बड़ा 5जी ऑपरेटर है जिसके 130 मिलियन ग्राहक हैं। जियो के कुल 490 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक हैं।
हर दिन 1GB से ज्यादा का इस्तेमाल कर रहे जियो यूजर्स
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 30.3 जीबी प्रति माह यानी प्रतिदिन एक जीबी से अधिक हो गई। इसके साथ वह डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।’’ इसका मतलब है कि हर दिन जियो यूजर्स औसतन 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
32.8 प्रतिशत बढ़ी डेटा खपत
रिलायंस जियो के जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, डेटा खपत 32.8 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब गीगाबाइट (जीबी) हो गयी जो बीते साल इसी तिमाही में 33.2 अरब जीबी थी। बयान में कहा गया है, ‘‘कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 49 करोड़ पहुंच गई है, जिसमें 13 करोड़ 5जी यूजर्स शामिल हैं। इसके साथ अगर चीन को छोड़ दें तो जियो 5जी सेवाओं के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।’’
जानें आकाश अंबानी ने क्या कहा?
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, ‘‘क्वालिटी हाई कवरेज वाला, किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है। हमारे नये ‘प्रीपेड प्लान’, 5जी और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में नवोन्मेष और सतत विकास को बढ़ावा देंगे। ‘ग्राहक पहले’ दृष्टिकोण के साथ, अपने बेहतर नेटवर्क और नए सेवा प्रस्तावों के दम पर जियो मार्केट में अपनी अगुवा वाली स्थिति को और मजबूत करेगी।’’
वॉयस कॉलिंग भी रिकॉर्ड स्तर पर
कंपनी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1,420 अरब मिनट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है।
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत-सवि को करीब लाएगी मृणमय की तिगड़म, रस्म की आड़ में जलेगी रोमांस की चिंगारी
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited