Jio Value Plans: सिम चालू रखने के लिए बेस्ट हैं ये रिचार्ज प्लान, देख लें लिस्ट

Jio Value Plans: आज के समय में एक साथ दो सिम इस्तेमाल करना महंगा हो गया है। परिवार में 4-5 लोगों के पास अलग-अलग फोन है और सभी में रिचार्ज का खर्चा होता है। लेकिन दूसरी सिम बैंक और ऑफिस में लिंक है। यानी उसे बंद भी नहीं कर सकते हैं। यदि आपकी भी ऐसी ही दिक्कत है और आप जियो के यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम जियो के तीन वैल्यू पैक के बारे में बता रहे हैं जो आपको कम पैसे में ज्यादा वैलिडिटी देते हैं। यानी आप कम खर्च में दोनों सिम एक्टिव रख सकते हैं।

Jio Value Plans बेस्ट वैल्यू पैक
01 / 06

Jio Value Plans: बेस्ट वैल्यू पैक

यहां हम रिलायंस जियो के तीन बेस्ट प्रीपेड वैल्यू पैक के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत में ज्यादा फायदों के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं।

jio 155 रुपये प्लान
02 / 06

jio 155 रुपये प्लान

जियो के सबसे कम कीमत के वैल्यू प्लान की कीमत 155 रुपये है। इस प्लान में आप एक महीने के लिए सिम को एक्टिवेट रख सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं प्लान में अन्य फायदे भी मिलते हैं। इस प्लान से रिचार्ज कराने के बाद आप 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2 GB डेटा का भी फायदा उठा सकते हैं।

Jio 395 रुपये प्लान
03 / 06

Jio 395 रुपये प्लान​

​दूसरे वैल्यू प्लान की बात करें तो इस प्लान की कीमत 395 रुपये है। इस प्लान के साथ आपको पूरे 3 महीने (84 दिन) की वैलिडिटी मिलती है। यानी आप केवल 131 रुपये प्रतिमाह के खर्चे पर दूसरी सिम चला सकते हैं।​

Jio 395 रुपये प्लान के अन्य फायदे
04 / 06

Jio 395 रुपये प्लान के अन्य फायदे​

​जियो 395 रुपये वाले प्लान में आपको 6 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलता है। इस प्लान में भी फ्री SMS मिलते हैं। साथ ही आप जियो ऐप का भी फ्री एक्सेस ले सकते हैं।​

Jio 1559 रुपये प्लान
05 / 06

​Jio 1559 रुपये प्लान

​जियो सबसे ज्यादा वैलिडिटी वाले वैल्यू प्लान में 1559 रुपये का प्लान आता है। इस प्लान में पूरे 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी आप 5 रुपये प्रतिदिन से भी कम खर्चे में सिम को चालू रख सकते हैं।​

24GB डेटा भी मिलेगा
06 / 06

24GB डेटा भी मिलेगा

​जियो के 1559 रुपये वाले प्लान के साथ आपको 24 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS भी मिलते हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited