स्मार्टवॉच खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें, नहीं होगी पैसों की बर्बादी

Smartwatch buying guide: स्मार्टवॉच खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आपका पैसा सही जगह पर खर्च हो और आपको बेहतरीन अनुभव मिले। यहां 5 ऐसी बातें हैं जो आपको स्मार्टवॉच खरीदने से पहले जाननी चाहिए।

01 / 05
Share

बजट और फीचर्स

सबसे पहले आपको अपने बजट का ध्यान रखना होगा। स्मार्टवॉच कई अलग-अलग फीचर्स के साथ आती हैं जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, फिटनेस ट्रैकर, GPS, कॉल, मैसेज नोटिफिकेशन और ब्लूटूथ कॉलिंग आदि। आपको तय करना होगा कि आपके लिए कौन से फीचर्स जरूरी हैं और उसी के अनुसार अपनी पसंद चुनें।

02 / 05
Share

बैटरी लाइफ

स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है। कुछ स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ 1-2 दिन होती है, जबकि कुछ की 5-7 दिन तक। अपनी जरूरत और इस्तेमाल के हिसाब से बैटरी लाइफ का चुनाव करें।

03 / 05
Share

कंपैटिबिलिटी

स्मार्टवॉच खरीदने से पहले यह देखना जरूरी है कि वो आपके स्मार्टफोन के साथ कंपैटिबल है या नहीं। कुछ स्मार्टवॉच केवल एंड्रॉयड के साथ काम करती हैं तो कुछ केवल iOS के साथ। ऐसे में सही डिवाइस चुनना जरूरी है।

04 / 05
Share

डिजाइन और कंफर्ट

स्मार्टवॉच का डिजाइन और उसकी फिटिंग भी ध्यान में रखना चाहिए। चूंकि आपको इसे पूरे दिन पहनना होता है, तो उसका वजन और कंफर्ट आपके लिए सही होना चाहिए। यदि आप कम वजन चाहते हैं तो स्मार्टबैंड की तरफ भी जा सकते हैं।

05 / 05
Share

ब्रांड और वारंटी

स्मार्टवॉच खरीदते समय एक अच्छे ब्रांड का चुनाव करें और वारंटी की जानकारी भी लें। ब्रांडेड स्मार्टवॉच में आपको बेहतर सर्विस और लॉन्ग-टर्म सपोर्ट मिलता है, जो पैसों की सही वैल्यू सुनिश्चित करता है। इसके अलावा ऐप सपोर्ट की भी जानकारी लेना चाहिए।