2-2 डिस्प्ले के साथ आता है ये 20 हजार का फोन, डिजाइन-कैमरा देख खुली रह जाएंगी आंखें
Lava Agni 3 With Mini Screen Dual display smartphone worth rs 20000 in india
क्या है डुअल डिस्प्ले में खास
इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें दूसरी डिस्प्ले की मदद से फोन को टेबल पर रखे हुए ही कॉल और मैसेज देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इसकी मदद से रियर कैमरे से सेल्फी भी ले सकते हैं।
Lava Agni 3: डिस्प्ले
हैंडसेट में 6.78 इंच की 1.5K (1,200x2,652 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz पर रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा फोन में रियर पैनल पर 1.74 इंच की AMOLED टच स्क्रीन है।
प्रोसेसर और रैम
Lava Agni 3 में 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट, 8GB LPDDR5 रैम और 256GB तक का UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।
कैसा है कैमरा
फोन में तीन कैमरे हैं। जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, दूसरा 112-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और फास्ट चार्जिंग
लावा अग्नि 3 में 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। इसमें 66W वायर्ड चार्जिंग दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई-6E, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NavIC और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।
कितनी है कीमत
भारत में लावा अग्नि 3 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 20,999 रुपये है। वहीं चार्जर के साथ इस मॉडल को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 256GB वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये (चार्जर सहित) है।
ये मिसाइल है दुनिया की सरताज, जद में है पूरा संसार
गाय-भैंस नहीं बल्कि इस भूरी चीज़ का दूध पीती हैं अनुष्का शर्मा.. मक्खन सी त्वचा का है राज, घर पर ही आप भी ऐसे बनाएं
ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, इतनी कीमत में पीढ़यां संवर जाएंगी
प्रेगनेंसी की शुरुआत में नजर आते हैं ये बदलाव, आम समझकर न करें इग्नोर
सफेद रंग की ये चीजें जोड़ों के लिए हैं खतरनाक, बढ़ाती हैं यूरिक एसिड, घुटने करते हैं किटकिट तो आज ही बना लें दूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited