पिचाई-नडेला से भी ज्यादा कमाता है ये भारतवंशी, चाहे तो सैलरी से खरीद ले कंपनी

Highest Paid Indian Origin CEOs: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट हेड सत्या नडेला टॉप पर पहुंचने वाले भारतीय प्रवासियों में बड़े नाम हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दो ऐसे भी भारतवंशी CEO हैं जो पिचाई-नडेला से भी ज्यादा सैलरी लेते हैं।

भारतीय मूल के दो सीईओ टॉप-10 में शामिल
01 / 06

भारतीय मूल के दो सीईओ टॉप-10 में शामिल​

​यह दोनों की टेक दिग्गज भारतीय मूल के हैं और हजार करोड़ में सैलरी लेते हैं और अमेरिका में टॉप 10 सबसे अधिक वेतन वाले सीईओ की लिस्ट में भी शामिल हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में...​

निकेश अरोड़ा और यामिनी रंगन
02 / 06

निकेश अरोड़ा और यामिनी रंगन​

​निकेश अरोड़ा और यामिनी रंगन दोनों भारतीय मूल की टेक सीईओ हैं, जिन्होंने इस वर्ष अपनी-अपनी कैटेगरी में 'सबसे ज्यादा कमाई करने वाले' सीईओ में जगह बनाई है।​

कितनी सैलरी लेते हैं निकेश अरोड़ा
03 / 06

कितनी सैलरी लेते हैं निकेश अरोड़ा​

​निकेश अरोड़ा, साइबर सुरक्षा फर्म पालो अल्‍टो नेटवर्क्‍स के चेयरमैन और सीईओ के पद पर हैं। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में अरोड़ा की घोषित कमाई 151.4 मिलियन डॉलर (करीब 1,270 करोड़ रुपये) से अधिक थी और वास्तव में उनकी कुल कमाई 266.4 मिलियन डॉलर (2234 करोड़ रुपये) से अधिक रही।​

यामिनी रंगन की कितनी है सैलरी
04 / 06

यामिनी रंगन की कितनी है सैलरी​

​बिजनेस जर्नल की लिस्ट के अनुसार, HubSpot की सीईओ यामिनी रंगन ने वित्तीय वर्ष 2023 में 25.88 मिलियन डॉलर (करीब 217 करोड़ रुपये) की कुल कमाई की। पिछले साल के मुकाबले उनकी सैलरी दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।​

टॉप 10 सीईओ की लिस्ट
05 / 06

टॉप 10 सीईओ की लिस्ट

​56 वर्षीय अरोड़ा अपने वास्तविक भुगतान (CAP) के आधार पर टॉप 10 सीईओ की सूची में 10वें स्थान पर हैं, जबकि 47 वर्षीय रंगन को अमेरिका में टॉप 10 सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला सीईओ की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। 2023 में उनका कुल वेतन दोगुने से भी अधिक हो गया है।​

लिस्ट में पिचाई-नडेला के नाम नहीं
06 / 06

लिस्ट में पिचाई-नडेला के नाम नहीं​

​इस लिस्ट में इस बार गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के नाम सीईओ की लिस्ट में नहीं हैं। बल्कि भारतीय मूल के टेक सीईओ निकेश अरोड़ा और यामिनी रानागन ने 2024 की वार्षिक लिस्ट में जगह बनाई है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited