शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स

Mobile Photography Tips For Wedding Pictures: शादियों का सीजन शुरू हो गया है। शादियों में भर-भरकर फोटो क्लिक की जाती है। लेकिन शादी के दौरान शानदार फोटोग्राफी करने के लिए आपको महंगे DSLR कैमरे की जरूरत नहीं होती। स्मार्टफोन के कैमरे से भी आप बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं।

01 / 06
Share

फोटोग्राफी की 5 आसान टिप्स

यहां हम आपको मोबाइल फोटोग्राफी की 5 आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप प्रोफेशनल लेवल की शादी फोटोग्राफी कर सकते हैं।

02 / 06
Share

1. सही लाइटिंग का इस्तेमाल करें

प्राकृतिक रोशनी में फोटोग्राफी बेहतर होती है। सूरज की रोशनी का फायदा उठाएं या सॉफ्ट लाइट का इस्तेमाल करें। रात में फोटोग्राफी के लिए रिंग लाइट या पोर्टेबल LED लाइट का उपयोग करें। जितनी सही लाइट होगी उतनी ही अच्छी फोटो आएगी।

03 / 06
Share

2. फ्रेमिंग पर ध्यान दें

तस्वीर खींचते समय फ्रेम को बैलेंस रखें। बैकग्राउंड में खूबसूरत सजावट, फूल, और लाइट्स को शामिल करें। इससे फोटो ब्राइब्रेंट और शानदार बैकग्राउंड वाली आएगी।

04 / 06
Share

3. पोर्ट्रेट मोड का उपयोग करें

स्मार्टफोन के पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करें ताकि बैकग्राउंड ब्लर हो जाए और फोकस सब्जेक्ट पर रहे। इससे DSLR जैसा इफैक्ट भी आता है और फोटो काफी सही दिखती है। इसके अलावा चेहरे की डिटेल्स को कैप्चर करने के लिए सही एंगल चुनें।

05 / 06
Share

4. क्लोज-अप शॉट्स लें

दूल्हा-दुल्हन की ज्वेलरी, कपड़ों के डिटेल्स और हाथों की मेहंदी जैसे क्लोज-अप शॉट्स लें। इससे फोटोज भी अच्छी डिटेल वाली आएंगी और छोटी-छोटी चीजें यादगार तस्वीरें बनाती हैं।

06 / 06
Share

5. कैंडिड मोमेंट्स को कैप्चर करें

जब लोग हंस रहे हों या बातें कर रहे हों, उस समय नैचुरल पोज कैप्चर करें। ये तस्वीरें सबसे जीवंत और असली लगती हैं। इसके अलावा तस्वीर तभी लें जब एक्सप्रेशन सबसे शानदार हो। शादी के दौरान इमोशनल और रोमांटिक पल सबसे खास होते हैं। और जब आप बादमें इन फोटोज को देखते हैं तो यह पल आप फिर से जी सकते हैं।