OnePlus Nord 4: लॉन्च हुआ वनप्लस का सबसे पॉपुलर फोन, मेटल डिजाइन के साथ मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स

OnePlus Nord 4: वनप्लस ने अपने सबसे पॉपुलर फोन सीरीज नॉर्ड में एक मॉडल वनप्लस नॉर्ड 4 को शामिल कर लिया है। कंपनी ने अपने मेगा इवेंट में इस फोन का ग्लोबल डेब्यू किया है। डिवाइस 7.99 मिमी पतला और मेटल डिजाइन के साथ आता है। कंपनी ने नए नॉर्ड डिवाइस को फ्रेश और नए डिजाइन में भी पेश किया है। इस फोन को AI फीचर से भी लैस किया गया है। फोन 6.74 इंच एमोलेड पैनल, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

01 / 07
Share

OnePlus Event: क्या-क्या हुआ लॉन्च

​कंपनी ने अपने मेगा इवेंट में वनप्लस नॉर्ड 4 के अलावा OnePlus Pad 2, Watch 2R को भी लॉन्च किया है।​

02 / 07
Share

OnePlus Nord 4 Specifications: स्पेसिफिकेशन

​वनप्लस नॉर्ड 4 में 6.74 एमोलेड पैनल है। डिस्प्ले के साथ 2,150 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। कंपनी का कहना है फोन के साथ एक्वा टच का सपोर्ट है। यानी फोन पर पानी होने पर ही इसका टच काम करता है। फोन में पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप, 16 जीबी तक LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज को पैक किया गया है।​

03 / 07
Share

छह साल तक मिलेंगे अपडेट​

​वनप्लस नॉर्ड 4 को छह साल तक अपडेट मिलने वाले हैं। इसे चार साल के एंड्रॉयड अपग्रेड और छह साल के सुरक्षा पैच मिलेंगे। फोन को एंड्रॉयड 14 आधारित OxygenOS के साथ पेश किया गया है।​

04 / 07
Share

OnePlus Nord 4 Camera: कैमरा​

​फोन को दमदार डुअल कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT600 प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।​

05 / 07
Share

OnePlus Nord 4 Battery: बैटरी और चार्जिंग

​वनप्लस नॉर्ड 4 में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी और 100W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि फोन को 28 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है।​

06 / 07
Share

OnePlus Nord 4: कनेक्टिविटी​

​डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस और IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और अलर्ट स्लाइडर दिया गया है।​

07 / 07
Share

OnePlus Nord 4 Price: कितनी है कीमत

फोन मर्करी सिल्वर, ओब्सीडियन मिडनाइट और ओएसिस ग्रीन कलर में आता है। वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत 8GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹29,999, 8GB रैम/256GB स्टोरेज की कीमत ₹32,999 और 12GB रैम/256GB स्टोरेज की कीमत ₹32,999 है।