OnePlus Nord CE 4 Lite के पांच बेस्ट अल्टरनेटिव, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

Oneplus Nord CE 4 lite Alternatives: भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी लॉन्च हो गया है। इस फोन को 20 हजार की शुरुआती कीमत और 3 साल पुराने प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अपने दो साल पहले नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी को भी इसी प्रोसेसर के साथ पेश किया था। फोन में कैमरे को लेकर भी कोई बड़ा अपग्रेड नहीं मिलता है। यदि आप 20 हजार की कीमत में कोई बढ़िया फोन खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको 20 हजार की कीमत में आने वाले वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी के पांच बेस्ट अल्टरनेटिव बता रहे हैं।

20 हजार की कीमत में बेस्ट 5 स्मार्टफोन
01 / 06

20 हजार की कीमत में बेस्ट 5 स्मार्टफोन

इन फोन के साथ दमदार कैमरा, अच्छी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी लाइफ का सपोर्ट मिलता है। चलिए देखते हैं लिस्ट।​

POCO X6 5G कीमत- 18999 रुपये
02 / 06

POCO X6 5G (कीमत- 18,999 रुपये)​

​पोको के इस फोन में 6.67 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ 512 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। फोन में 5100mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। फोन में 64 MP + 8 MP + 2 MP प्राइमरी और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।​

OnePlus Nord 3 कीमत 21714 रुपये
03 / 06

OnePlus Nord 3 (कीमत 21,714 रुपये)​

​कीमत के हिसाब से देखें तो वनप्लस नॉर्ड 3 ही वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट का सबसे बड़ा अल्टरनेटिव बन जाता है, क्योंकि नॉर्ड 3 5जी में कई दमदार फीचर्स हैं, जो आपको नॉर्ड CE 4 लाइट में नहीं मिलते हैं। नॉर्ड 3 में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और IP54 स्प्लैश रेसिस्टेंट रेटिंग के अलावा एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और शानदार डिजाइन मिलता है। कैमरे के मामले में नॉर्ड 3, नॉर्ड CE 4 लाइट से काफी आगे है।​और पढ़ें

Moto G84 कीमत- 18999 रुपये
04 / 06

Moto G84 (कीमत- 18,999 रुपये)​

​डिस्प्ले, डिजाइन कैमरा और कीमत के मामले में Moto G84, वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट से बेहतर ऑप्शन बन जाता है। दोनों फोन में एक जैसा ही प्रोसेसर है, लेकिन मोटो के फोन में आपको फुल एचडी+ पीओएलईडी डिस्प्ले देखने मिलती है। वहीं इसमें 8MP डेप्थ कैमरा है, जबकि वनप्लस में 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है।​

iQOO Z9 कीमत- 19540 रुपये
05 / 06

iQOO Z9 (कीमत- 19,540 रुपये)​

​मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 से लैस iQOO Z9 20 हजार से कम कीमत में दमदार फोन माना जाता है। इसके अलावा फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर भी है, जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें AMOLED डिस्प्ले, डुअल स्पीकर, वाई-फाई 6 और IP54 रेटिंग सहित कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। ​और पढ़ें

Realme Narzo 70 Pro कीमत 19999 रुपये
06 / 06

Realme Narzo 70 Pro (कीमत 19,999 रुपये)​

​Narzo 70 Pro एक और दमदार अल्टरनेटिव है, जिसमें शानदार डिजाइन और ग्लास बैक है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिप के साथ एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5.0 मिलता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकली स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, डुअल स्पीकर, 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। ​और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited