स्कैमर भी लाते हैं फेस्टिवल सेल, लालच में भूलकर न करें ये गलतियां

Festive Sale Scam: दिवाली से पहले ऑनलाइन प्लेटफार्म पर फेस्टिवल सेल की शुरुआत हो गई है। अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल 27 सितंबर से शुरू हो रही है। वहीं कई और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भी सेल में एक से बढ़कर एक ऑफर दे रहे हैं। फेस्टिवल सेल में स्कैमर भी एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में सेल के लालच में आपकी जरा सी लापरवाही आपका बड़ा नुकसान कर सकती है।

01 / 06
Share

ऑनलाइन स्कैम​

​भारत में ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ रहे हैं। कभी फ्री गिफ्ट के नाम पर तो कभी आकर्षक ऑफर्स के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है। यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आप फेस्टिवल सेल से बच सकते हैं।​

02 / 06
Share

बहुत ज्यादा अच्छे लगने वाली डील्स या ऑफर से बचें​

​अगर कोई डील्स बहुत ज्यादा अच्छा लगती है, तो शायद वह सच नहीं है। उसी तरह के प्रोडक्ट और उनकी कीमतों पर रिसर्च करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि असली दिखने वाली छूट आपको धोखा नहीं दे रही है।​

03 / 06
Share

किसी भी अनजान लिंक या वेबसाइट से बचें

​अक्सर स्कैमर्स ऑरिजनल की तरह दिखने वाली वेबसाइट को ठगी के लिए इस्तेमाल करते हैं। इससे लोगों को लगता है कि वह असली वेबसाइट से खरीदारी कर रहे हैं जबकि इन वेबसाइट पर न तो असली कॉन्टैक्ट नंबर होता है और न प्रोडक्ट की पूरी जानकारी होती है। ऐसी वेबसाइट आपको बड़ा चूना लगा सकती हैं।​

04 / 06
Share

सुरक्षित पेमेंट ऑप्शन का उपयोग करें​

​सुनिश्चित करें कि आप सुरक्षित पेमेंट ऑप्शन का उपयोग करते हैं। सीधे बैंक ट्रांसफर या अनजान प्लेटफार्म के माध्यम से पेमेंट करने से बचें। क्रेडिट कार्ड या सुरक्षित पेमेंट गेटवे का उपयोग करें जो धोखाधड़ी से सुरक्षा प्रदान करते हैं।​

05 / 06
Share

वेबसाइट की जगह मोबाइल ऐप्लिकेशन को दें प्राथमिकता​

​यदि आपको गूगल पर या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई आकर्षक ऑफर का विज्ञापन दिखता है तो आपको उसकी ऑरिजनल वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करना चाहिए। या आप मोबाइल एप्लिकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।​

06 / 06
Share

निजी जानकारी निजी रखें

​संदिग्ध वेबसाइटों पर अपना पिन सहित व्यक्तिगत या संवेदनशील जानकारी साझा न करें। अपनी जानकारी देने से पहले हमेशा सुनिश्चित करें कि चेकआउट प्रोसेस सुरक्षित है। ऐसे में आप स्कैम से बच सकते हैं और स्कैमर्स आपकी बैंकिंग और निजी जानकारी हासिल नहीं कर पाएंगे। ​