Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: कौन-सा गेमिंग फोन है आपके लिए बेस्ट, यहां मिलेगा जवाब
Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: हाल ही में भारत में रियलमी जीटी 6 और मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा फोन को पेश किया गया है। दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 (Snapdragon 8s Gen 3) प्रोसेसर और 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके अलावा फोन में दमदार कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यदि आप भी इन दोनों में से कोई फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम फोन की कीमत, डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा के अलावा रैम स्टोरेज तक की जानकारी देने वाले हैं।
Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: कौन-सा फोन है बेहतर
आपके लिए रियलमी जीटी 6 और मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में से कौन-सा फोन बेस्ट है? यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: डिस्प्ले
रियलमी जीटी 6 में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले (120Hz) और मोटोरोला के फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले (144Hz) मिलता है।
Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: प्रोसेसर और स्टोरेज
दोनों फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर है। लेकिन रियलमी जीटी 6 में 16 जीबी तक रैम है, जबकि मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 12 जीबी तक रैम मिलता है। दोनों फोन में 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।
Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: ओएस और अपडेट
दोनों फोन के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 मिलता है। रियलमी में दो साल के OS अपडेट जबकि मोटोरोला 3 साल के ओएस अपडेट देने वाला है।
Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: कैमरा
रियलमी जीटी 6 में 50MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रावाइड) + 50MP (टेलीफोटो) कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 50MP (प्राइमरी) + 50MP (अल्ट्रावाइड) + 64MP (टेलीफोटो) और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: बैटरी
रियलमी जीटी 6 में 5500mAh बैटरी और 120W चार्जिंग मिलती है, वहीं मोटो में 4500mAh बैटरी के साथ 125W चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: कीमत
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की कीमत 54,999 रुपये (12GB+512GB) है। वहीं रियमली तीन स्टोरेज में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 40,999 रुपये (8GB+256GB) है। वहीं (16GB+512GB) स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है।
Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: कौन बेस्ट
कीमत के हिसाब से दोनों ही फोन दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। लेकिन कैमरा, डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग के मामले में मोटो आगे निकल जाता है वहीं बड़ी बैटरी और ज्यादा रैम के मामले में रियलमी आगे है।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited