₹8 हजार में लॉन्च हुआ Realme Narzo N63, 45W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरे से है लैस, जानें फीचर्स

Realme Narzo N63 Launched in India: रियलमी ने अपने नए किफायती फोन रियलमी नारजो एन63 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 8 हजार से भी कम कीमत में पेश किया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन में वेगन लेदर फिनिश और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

01 / 05
Share

Realme Narzo N63: कीमत

रियलमी नारजो एन63 को लेदर ब्लू और ट्विलाइट पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है। इस कीमत पर 4GB + 64GB ऑप्शन मिलता है। वहीं 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। रियलमी साइट पर 500 रुपये का कूपन भी मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत 500 रुपये कम हो जाती है। यानी आप इसे 7,999 रुपये और 8,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन को 10 जून से अमेजन इंडिया और रियलमी इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

02 / 05
Share

Realme Narzo N63: स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo N63 में 6.74 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। वहीं फोन में यूनिसोक T612 चिपसेट, 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।

03 / 05
Share

​Realme Narzo N63: फीचर्स

फोन में एयर जेस्चर, डायनामिक बटन और मिनी कैप्सूल 2.0 सॉफ्टवेयर फीचर को भी सपोर्ट करता है। फोन 4G सपोर्ट के साथ आता है। यानी आप इसमें 5G का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलता है। इसमें IP54 रेटिंग भी है।​

04 / 05
Share

Realme Narzo N63: कैमरा

Realme Narzo N63 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

05 / 05
Share

Realme Narzo N63: बैटरी

फोन में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में USB टाइप-C की चार्जिंग और सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।