Galaxy Unpacked में सैमसंग ने खोला जादुई पिटारा, गैलेक्सी Ring के साथ लॉन्च किए कई हाईटेक डिवाइस
Samsung Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग ने अपने साल के दूसरे बड़े इवेंट सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में एक साथ कई हाईटेक डिवाइस को लॉन्च किया है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 के अलावा गैलेक्सी रिंग को भी लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को पेश किया है। चलिए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में...
Samsung Galaxy Unpacked 2024: 10 जुलाई को हुआ इवेंट
बता दें कि गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 जुलाई वर्जन 10 जुलाई को पेरिस में हुआ। मेगा इवेंट में कंपनी ने दुनिया को अपने हाईटेक फीचर्स की सौगात दी।
Samsung Galaxy Ring
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में कंपनी ने गैलेक्सी रिंग को लॉन्च किया। यह एक हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस है जो आप 24 घंटे पहन सकते हैं। इसमें स्लीप एनालिसिस, हर्ट रेट अलर्ट और पर्सनलाइज्ड वेलनेस टिप्स और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। इस रिंग को टाइटेनियम से बनाया गया है और इसका वजन मात्र 2.3 और 3.0 ग्राम के बीच है। कंपनी का कहना है कि इसे आप एक बार चार्ज करके 7 दिन तक चला सकते हैं।
Samsung Galaxy Ring की कीमत
रिंग के साथ भी कंपनी Galaxy AI फीचर्स दे रही है। यह तीन कलर ऑप्शन-टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम में आएगी। सैमसंग गैलेक्सी रिंग की कीमत 399 डॉलर है। हालांकि, इसकी भारतीय कीमत की घोषणा अब तक नहीं की गई है।
Samsung Galaxy Watch Ultra: डिस्प्ले
सैमसंग ने अपने मेगा इवेंट में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को भी लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच को टाइटेनियम कुशन फ्रेम के साथ पेश किया गया है। इसमें AMOLED पैनल के साथ 1.5 इंच की सफायर क्रिस्टल स्क्रीन है जिसमें 3,000 निट्स ब्राइटनेस है।
Samsung Galaxy Watch Ultra: खासियत
यह पहली स्मार्टवॉच है जो वेयर ओएस पर आधारित वन यूआई 6 पर चलती है। इसमें कंपनी का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एनर्जी स्कोर और कई नए हेल्थ ट्रैकिंग फीचर हैं। वॉच की मदद से आप स्लीप, एक्टिविटी, हार्ट रेट को ट्रैक कर सकेंगे। सैमसंग ने इसमें एप एडवांस्ड ग्लाइकेशन (AGEs) इंडेक्स भी जोड़ा है, जो आपकी ओवरऑल बायोलॉजिकल उम्र बढ़ने की प्रोसेस को दिखाता है और मेटाबॉलिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देता है।
Samsung Galaxy Watch Ultra की पावर
गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में 3nm प्रोसेस वाला Exynos W1000 चिपसेट और 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है, जो गैलेक्सी वॉच 6 की तुलना में दोगुना है। इसमें 590 mAh की बैटरी है जो पावर-सेविंग मोड चालू होने पर एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे तक चल सकती है।
Galaxy Buds 3 Pro, Buds 3
सैमसंग ने मेगा इवेंट में दो ईयरबड्स गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो को भी पेश किया है। गैलेक्सी बड्स 3 प्रो प्रीमियम ईयरबड्स हैं जिनका वजन 5.4 ग्राम है। इसमें बेहतर 2-वे 10.5 मिमी डायनेमिक + 6.1 मिमी प्लानर स्पीकर शामिल हैं। गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो दोनों ही एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) से लैस हैं।
Galaxy Buds 3 की खासियत
गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो क्लासिक सिल्वर और व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं। गैलेक्सी बड्स 3 में क्रिस्प साउंड क्वालिटी के लिए 11 mm डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। यह सराउंड साउंड एक्सपीरियंस के लिए 360 ऑडियो से भी लैस है। इसमें 24 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
शरीर को बीमारियों का घर बनाती हैं रात के खाने की ये 4 गलतियां, धीरे-धीरे फूलने लगता है शरीर
दुनिया ने किया था नजरअंदाज, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने तोड़ डाला 74 साल पुराना रिकॉर्ड
सिंगर की पत्नी के आगे पानी कम चाय लगीं आलिया-दीपिका, एकदम नए डिजाइन का लहंगा ब्लाउज पहन बनीं दुल्हन, देखें Photos
मिलिए किसान परिवार के राहुल शर्मा से, तीन बार HAS परीक्षा में असफल होने के बाद ऐसे बने तहसीलदार
टूटे दिलों के टुकड़े समेटकर एक्स लवर संग काम करने पहुंचे ये सितारे, पैसों के चक्कर में छुपाए खून के आंसू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited