क्यों खरीदना और क्यों नहीं खरीदना चाहिए iPhone 16, यहां मिलेगा जवाब

iPhone 16 Pros And Cons: एप्पल ने आईफोन 16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 20 सितंबर से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा फोन की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है। इसे पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टेल और अल्ट्रामरीन में खरीदा जा सकेगा।

01 / 07
Share

iPhone 16: क्यों खरीदने और क्यों न खरीदें​

​आईफोन 16 के लिए प्री-ऑर्डर शुक्रवार, 13 सितंबर से शुरू होंगे और इसे शुक्रवार, 20 सितंबर से उपलब्ध किया जाएगा। लेकिन फोन को खरीदने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि फोन में क्या चीजें खास हैं और क्या चीजें हैं जिन्हें नजरअंदाज किया गया है।​

02 / 07
Share

प्रोसेसर​

​आईफोन 16 को A18 चिप से लैस किया गया है, जो इसे आईफोन 15 से काफी फास्ट बनाता है। यदि आप पावरफुल फोन चाहते हैं तो आईफोन 15 की जगह आईफोन 16 की ओर देख सकते हैं।​

03 / 07
Share

एप्पल इंटेलिजेंस​

​आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को भी एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेगा। ऐसे में इसे आईफोन बेस वेरियंट में सबसे बड़ा अपग्रेड कहना गलत नहीं होगा। वहीं अन्य किसी बेस मॉडल आईफोन में एप्पल इंटेलिजेंस का अपडेट नहीं मिलेगा।​

04 / 07
Share

कैमरा कंट्रोल या एक्शन बटन​

​इस बार आईफोन 16 को प्रो वेरियंट के कुछ फीचर्स से लैस किया गया है, उसमें एक्शन बटन भी शामिल है। इसकी मदद से फोटो क्लिक करने से लेकर एप को कंट्रोल करने जैसे काम आसानी से हो जाते हैं। पहले इसकी जगह साइलेंट बटन या साइलेंट स्विच मिलता था।​

05 / 07
Share

पुरानी डिस्प्ले​

​आईफोन 16 के साथ पुरानी डिस्प्ले क्वालिटी मिलती है। 2024 में भी कंपनी ने 60Hz के साथ फोन को लॉन्च किया है। आज के समय में 10 हजार रुपये वाले फोन में भी 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला ऑप्शन मिल जाता है।​

06 / 07
Share

फास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं​

​आईफोन 16 में अभी भी 20W वायर चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। जबकि वायरलेस चार्जिंग को 25W तक बढ़ाया जा सकता है। इस मामले में भी सुधार किया जा सकता था।​

07 / 07
Share

USB 2​

​आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स के साथ USB 3.2 मिलता है, जबकि 2 साल से कंपनी आईफोन वेब मॉडल को USB 2 के साथ पेश कर रही है, जो प्रो मॉडल के मुकाबले काफी स्लो है।​