Airtel, Jio के लिए मुसीबत बनी ये कंपनी, 100Mbps इंटरनेट और फ्री मिलेगा OTT
Free OTT Live TV Channels: टाटा प्ले फाइबर अपने खास प्लान के साथ जियो और एयरटेल ब्रॉडबैंड के लिए चुनौती बन गया है। दरअसल, टाटा प्ले अपने 100Mbps प्लान के साथ फ्री में OTT और लाइव टीवी चैनल देखने की सुविधा देता है, जो इस प्लान को खास बनाता है। चलिए जानते हैं टाटा प्ले के इन खास प्लान के बारे में...
हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान
टाटा प्ले फाइबर 100Mbps कनेक्शन के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान प्रदान करता है। ये प्लान 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की वैधता के विकल्पों के साथ आते हैं, जो अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं।
OTT ऐप और 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल
हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ, प्लान में OTT ऐप और 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल तक फ्री में एक्सेस देते हैं, जो टाटा प्ले को एयरटेल और जियो ब्रॉडबैंड सर्विस को दमदार चुनौती देता है।
किफ़ायती कीमत और डिस्काउंट
लाइट प्लान की कीमत 900 रुपये प्रतिमाह है, लेकिन 12 महीने के लिए इस प्लान को लेने पर आपको इसकी प्रभावी मासिक लागत ₹750 आती है। प्लान में यूजर्स को 3.3TB डेटा और Apple TV+ और Disney+ Hotstar जैसे 4 OTT ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है। वार्षिक प्लान की लागत ₹9,000 + GST है।
प्राइम प्लान
प्राइम प्लान की कीमत ₹9,600 + GST सालाना यानी (₹800 प्रतिमाह) है। प्राइम प्लान में यूजर्स को 6 OTT ऐप्स में से चुनने का ऑप्शन मिलता है। इस प्लान में 3.3TB डेटा और 200+ लाइव टीवी चैनल और अन्य लाइट प्लान के जैसे फायदे मिलते हैं।
मेगा प्लान
मेगा प्लान की कीमत ₹950/माह या 12 महीने की मेंबरशिप के लिए ₹11,450 + GST है। यह प्रीमियम प्लान यूजर्स को 3.3TB डेटा और 200+ लाइव टीवी चैनलों के लाभों के साथ सभी OTT ऐप्स का एक्सेस देता है।
एयरटेल और जियो को चुनौती
टाटा प्ले फाइबर अपने ब्रॉडबैंड प्लान में OTT ऐप्स और लाइव टीवी चैनलों को बंडल करके खुद को अलग करता है, जिससे एक व्यापक मनोरंजन सॉल्यूशन बनता है। ये ऑफर केवल हाई-स्पीड इंटरनेट से अधिक की चाह रखने वाले यूजर्स को टारगेट करते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के 5 सफल गेंदबाज, टॉप पर विदेशी
Electric Expressway: 6 राज्यों को कवर करेगा इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे, डीजल-पेट्रोल का झंझट खत्म! ट्रेन जैसे बिजली से चलेंगे ट्रक-बस
विराट कोहली के दुश्मन हैं ये गेंदबाज, टॉप पर हेजलवुड
सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए अमरूद खाएं या सेब? किसे खाने से मिलेंगे ज्यादा फायदे, यहां दूर करें सारी कंफ्यूजन
जिंदगी भर शादी के कपड़े-गहने सीने से लगाएं बैठी रहेंगी ये बॉलीवुड हसीनाएं, खुद बैठकर बनवाए.. ऐसा गजब था कस्टमाइजेशन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited