Tech Bazaar: सैमसंग से लेकर रियलमी तक, मार्केट में धमाल मचा रहे ये दमदार फोन, जानें आपके लिए कौन-सा बेस्ट
Tech Bazaar: टेक बाजार में हम टेक्नोलॉजी जगत की खास खबरों को शामिल करते हैं। यहां हम इस हफ्ते भारत में लॉन्च हुए सबसे पॉपुलर फोन के बारे में बता रहे हैं। यदि आप फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए और कौन सा नहीं, कि पूरी जानकारी मिलेगी।
Tech Bazaar: सैमसंग से लेकर रियलमी तक, मार्केट में धमाल मचा रहे ये दमदार फोन, जानें आपके लिए कौन-सा बेस्ट
Tech Bazaar: टेक बाजार में इस हफ्ते कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इन फोन में सैमसंग, मोटो, रियलमी और लावा जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं। मोटो ने 7 हजार में अपने किफायती फोन मोटो जी05एस (Moto G04s) को पेश किया है। वहीं सैमसंग ने अपने खूबसूरत वीगन लैदर डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी (Samsung Galaxy F55 5G) को भारत में लॉन्च किया है। इसके अलावा 10 हजार से कम कीमत में लावा ने अपने बजट फोन लावा युवा 5जी (Lava Yuva 5G) को पेश किया है। यदि आप इन फोन में किसी मॉडल को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम इन फोन के बारे में सभी डिटेल्स बताने वाले हैं।और पढ़ें
गैलेक्सी एफ55 5जी (Samsung Galaxy F55 5G)
सैमसंग के मिड रेंज फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिप और 5,000mAh की बैटरी से लैस किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा गैलेक्सी एफ55 5जी में वेगन लेदर फिनिश और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। गैलेक्सी एफ55 5जी की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। और पढ़ें
Samsung Galaxy F55 5G
क्यों खरीदें- यदि आप 50MP सेल्फी वाला फोन चाहते हैं तो 30 हजार से कम में यह बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 14 आधारित वन यूआई 6.1 के साथ आता है। इसमें चार प्रमुख एंड्रॉयड अपग्रेड और पांच साल के सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है। यानी फोन 2028 तक आराम से आपका साथ देगा। क्यों नहीं खरीदें- गैलेक्सी एफ55 5जी का टॉप-वेरियंट 32,999 रुपये में आता है और आपको चार्जर के लिए अलग से 1500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस कीमत पर मार्केट में कई और दमदार फोन मिल जाते हैं। और पढ़ें
7 हजार में मिलता है Moto G04s
यदि आप कम कीमत में बेस्ट बजट फोन खोज रहे हैं तो मोटो जी04एस (Moto G04s) आपके लिए है। 6,999 रुपये वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम, 5,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा भी है। फोन में IP52 रेटिंग और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स हैं। क्यों खरीदें- जैसा कि हमने बताया फोन कीमत के हिसाब के कई अच्छे फीचर्स से लैस है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। कीमत के हिसाब से फोन बढ़िया स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। क्यों नहीं खरीदें- यदि आपका बजट 10 हजार का है तो मार्केट में कई और दमदार ऑप्शन हैं, जो बेहतर कैमरा और डिस्प्ले के साथ आते हैं। ऐसे में आप इस फोन को ड्रॉप कर सकते हैं। और पढ़ें
9 हजार में Lava Yuva 5G
यदि आप कम कीमत में 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो Lava Yuva 5G आपके लिए सही ऑप्शन है। 9,499 की कीमत में फोन 90Hz डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें एंड्रॉयड 13 के साथ Unisoc T750 प्रोसेसर और टाइप-सी USB पोर्ट के साथ 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। क्यों खरीदें- यह सबसे कम कीमत वाले 5G फोन में से एक है। यदि आपका बजट कम है और आपके 5G फोन ही लेना है तो आप लावा युवा 5जी को देख सकते हैं। इसमें 128 जीबी स्टोरेज तक का ऑप्शन है। क्यों नहीं खरीदें- फोन में एक साल पुराना ओएस वर्जन मिलता है। साथ ही कंपनी केवल 1 साल के अपडेट (सिर्फ एंड्रॉयड 14) ही देने वाली है। ऐसे में फोन एक साल के लिए ही ठीक कहा जाएगा। और पढ़ें
Realme Narzo N65 5G
रियलमी नारजो एन 65 5जी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है। इसमें आईफोन के डायनामिक आईलैंड की तरह नोटिफिकेशन फीचर मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग के अलावा 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। क्यों खरीदें- 11,499 की कीमत में फोन कई दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें बड़ी बैटरी, बड़ी डिस्प्ले और ज्यादा स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ 1 हजार का बैंक डिस्काउंट भी है। ऐसे में यह 10,499 रुपये में बढ़िया डील हो जाती है। क्यों नहीं खरीदें- रियलमी नारजो एन 65 5जी में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है। इसके अलावा फोन में केवल 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। और पढ़ें
बेबी दुआ को साथ लेकर घूमने निकले रणवीर-दीपिका, ढीली-ढाली शर्ट में दीपू ने छिपाया बढ़ा वजन
70 विधायक, 1.55 करोड़ वोटर्स और 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र, दिल्ली के चुनावी महापर्व में और क्या-क्या, जानिए सबकुछ
अब करेले भी चटखारे लेकर खाएंगे बच्चे-बूढ़े, कड़वाहट हटाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, पाव की जगह खरीदने पड़ेंगे किलो
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
WTC Final: कगिसो रबाडा ने भरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुंकार, कहा-हमारे पास है कंगारुओं को हराने का हुनर
Delhi: सैलरी नहीं बढ़ने पर कर्मचारी बना लुटेरा, लाखों रुपये लेकर हुआ फरार; पुलिस ने किया खुलासा
बिना शराब और डीजे शादी करने पर 21 हजार रुपये देने की घोषणा, पंजाब के बठिंडा में अनूठी पहल
'तीन महीने में मुझे दूसरी बार CM आवास से बाहर फेंका', केंद्र सरकार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा आरोप
Hyundai ने बढ़ा दी ग्राहकों की चहेती Venue की कीमत, जानें अब कितने की मिलेगी SUV
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited