केवल महंगे फोन में ही मिलते हैं ये खास फीचर्स, 99% को नहीं होगा पता
Expensive Phone Features: भारत में लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। और अब फ्लैगशिप और प्रीमियम फोन का मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लैगशिप या प्रीमियम फोन इतने महंगे क्यों होते हैं। यहां हम आपको ऐसे 5 फीचर्स बता रहे हैं जो केवल महंगे फोन में ही देखने मिलते हैं।


1. प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी
महंगे फोन आमतौर पर मेटल, ग्लास या सिरेमिक जैसी प्रीमियम मटेरियल से बने होते हैं, जबकि सस्ते फोन में प्लास्टिक का उपयोग अधिक होता है। आजकल आईफोन और सैमसंग के महंगे फोन को टाइटेनियम से भी बनाया जा रहा है। यह काफी मजबूत होते हैं।


2. बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी
महंगे फोन में AMOLED, OLED, या LTPO डिस्प्ले होते हैं, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz या इससे भी ज्यादा होता है। इसके अलावा इन डिस्प्ले को काफी ज्यादा ब्राइट बनाया जाता है। ताकि कड़ी धूप में भी फोन का डिस्प्ले अच्छे से दिखाई दे।
3. कैमरा क्वालिटी
महंगे फोन को इनका हाईटेक कैमरा महंगा बनाता है। इन फोन में लेटेस्ट OIS, टेलीफोटो सेंसर और पेरिस्कोप लेंस के साथ जूम जैसे फायदे मिलते हैं। सैमसंग तो अपने फ्लैगशिप फोन के साथ 100X तक का जूम देता है और कंपनी दावा करती है यह कैमरा चांद की थी सटीक फोटो ले सकता है।
4. फास्ट प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
महंगे फोन में हाई-एंड प्रोसेसर (जैसे Snapdragon 8 Gen 3 या Apple A18 Bionic) मिलते हैं, जो बेहतर स्पीड और मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस देते हैं। यह फोन बड़े से बड़े टास्ट को भी मक्खन की तरह हैंडल कर सकते हैं। इसके अलावा इन स्मार्टफोन में स्टोरेज कैपेसिटी भी काफी ज्यादा मिलती है।
5. सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट
महंगे फोन में लंबे समय तक (4-5 साल तक) सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच मिलते हैं, जबकि सस्ते फोन में यह 1-2 साल तक सीमित हो सकता है। सैमसंग और गूगल जैसे स्मार्टफोन अपने फोन में 6 से 7 साल तक के ओएस अपडेट देते हैं।
Photos: जिंदगी भर अपने पार्टनर के लिए लॉयल रहते हैं ये जानवर, एक का नाम सुन तो कांपने लगते हैं लोग
शरीर दे रहा ये संकेत तो समझें डैमेज हो रहा है लिवर, इग्नोर किया तो खोखला हो जाएगा शरीर
मुख्य द्वार पर इन चीजों की मौजूदगी करती है मां लक्ष्मी को नाराज, आती है गरीबी
15 दिन 8 हजार km और सिर्फ 525 लोग, साल में सिर्फ 1 बार खुलते हैं इस ट्रेन के दरवाजे
IPL प्लेऑफ में खेलेगी बदली हुई RCB की प्लेइंग 11, विराट की इस टीम को हराना मुश्किल
दुनिया देख रही PAK का 'घिनौना' चेहरा, सर्वदलीय शिष्टमंडल से आतंकवाद पर सेट होगा भारत का नरेटिव
आरती रवि संग तलाक के बीच जयम रवि की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को मिल रही धमकियां, स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा-"मुझे सांस लेने की अनुमति..."
निफ्टी, सेंसेक्स में मामूली बढ़त; इंफोसिस-ITC- पावरग्रिड शेयर में तेजी
गाजियाबाद में रिश्ते शर्मशार! चचेरे भाई ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, चुप रहने के लिए दी धमकी
अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस महाराष्ट्र में बनाएगी ग्रीनफील्ड फैक्ट्री, 2029 तक 50000 करोड़ रु के डिफेंस एक्सपोर्ट का टारगेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited