Happy New Year Video: फ्री में बनाएं खुद का हैप्पी न्यू ईयर वीडियो, ये हैं टॉप 5 ऐप
Top 5 free app to create Happy new year video: हैप्पी न्यू ईयर पर वीडियो बनाकर, दोस्तों और परिवार के साथ अपनी खुशी शेयर करना का एक शानदार तरीका है। यदि आप इस साल नए साल पर अपनी कस्टमाइज वीडियो बनाना चाहते हैं तो यहां हम आपको 5 ऐसे फ्री ऐप के बारे में बता रहे हैं जो आपको अपने पर्सनल न्यू ईयर वीडियो बनाने और डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं वो भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के।
video template free and download online: मिलेंगे कई मजेदार टेम्पलेट्स
इन मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। साथ ही इनमें पहले से क्रिएट किए हुए हैप्पी न्यू ईयर टेम्पलेट्स होते हैं, जो आपको वीडियो एडिट करने को आसान बनाते हैं।
कैनवा (Canva)
कैनवा सोशल मीडिया और डिजिटल डिस्प्ले सहित कई प्लेटफार्म के लिए उपयुक्त फ्री, कस्टमाइजेबल, न्यू ईयर वीडियो टेम्पलेट की एक अच्छी खासी सीरीज देता है। आप एक यूनिट इंट्रो बनाने के लिए अपनी फोटो, टेक्स्ट और पसंदीदा म्यूजिक को जोड़कर इन टेम्पलेट को आसानी से एडिट कर सकते हैं।
फ्लेक्स क्लिप (FlexClip)
फ्लेक्स क्लिप न्यू ईयर वीडियो टेम्पलेट की एक बड़ी लाइब्रेरी के साथ यूजर्सफ्रेंडली इंटरफेस देता है। आप अपना खुद का मीडिया एड कर सकते हैं या फ्लेक्स क्लिप के स्टॉक सोर्स में से चुन सकते हैं। यह प्लेटफार्म आपको मूविंग टेक्स्ट एनिमेशन और म्यूजिक को एड करने की सुविधा देता है, जिससे आप प्रोफेशनल जैसा न्यू ईयर वीडियो बना सकते हैं।और पढ़ें
एनिमेकर (Animaker)
एनिमेकर एनिमेटेड वीडियो में माहिर है और फ्री न्यू ईयर वीडियो टेम्पलेट सिलेक्ट करने की सुविधा देता है। इस ऐप की मदद से आप कम समय में भी शानदार और क्रिएटिव वीडियो बना सकते हैं। वीडियो के साथ आप स्वयं के टेक्स्ट, फोटो और एनिमेशन जोड़कर इन टेम्पलेट को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
पोस्टरमाईवॉल (PosterMyWall)
PosterMyWall फ्री में नए साल के वीडियो टेम्पलेट ऑफर करता है, जिन्हें आसानी से कस्टमाइज किया जा सकता है। आप अपनी फोटो और टेक्स्ट जोड़कर इन टेम्प्लेट को एडिट कर सकते हैं, जिससे वे सोशल मीडिया पोस्ट और डिजिटल डिस्प्ले के लिए एकदम सही बन जाते हैं।
वीड (VEED)
VEED एक ऑनलाइन वीडियो एडिटर है जो आपको किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किए बिना हैप्पी न्यू ईयर वीडियो बनाने की सुविधा देता है। आप अपने खुद के फुटेज अपलोड कर सकते हैं, टेक्स्ट, म्यूजिक और न्यू ईयर वीडियो को जोड़कर एक पर्सनलाइज नए साल की बधाई वीडियो तैयार कर सकते हैं।
नये साल में शुक्र और शनि की होगी युति, इन राशियों के अच्छे दिन होंगे शुरू
स्टीव स्मिथ ने गावस्कर और लारा की बराबरी की, अब बड़े रिकॉर्ड से 51 रन दूर
जसप्रीत बुमराह के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज
Test में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी, टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
जिंदगी में एक बार जरूर पढ़ें डॉ मनमोहन सिंह की ये किताबें, राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था तक पर होगी मजबूत पकड़
क्या होता है राष्ट्रीय शोक? आधा झुका रहेगा तिरंगा; जान लीजिए सारे नियम-कानून
Squid Game Season 2 Netflix: Google पर छाया Squid Game, सर्च करते ही जलने लगेगी Red Light-Green Light
अजमेर के नसीराबाद में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे; कई लोग घायल
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, उनके परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा से पंगा लेकर बुरा फंसीं सारा अरफीन खान, बिग बॉस ने खदेड़ा घर से बाहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited