Upcoming Phone June 2024: इस महीने भारत में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

Upcoming Phone In India June 2024: पिछले महीने, गूगल, सैमसंग, वीवो, मोटोरोला और अन्य ब्रांडों ने भारत में Pixel 8a, Galaxy F55, V30e सीरीज, Moto G64 और अन्य जैसे नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। जून में Vivo, OnePlus, HMD जैसी कंपनियों के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Upcoming Phone In India June 2024 मई का महीना कई स्मार्टफोन लॉन्च से भरा रहा। मई में इनफिनिक्स का गेमिंग फोन GT 20 Pro Poco F6 Realme GT 6T Samsung Galaxy F55 Tecno Camon 30 सीरीज जैसे फोन लॉन्च हुई हैं। वहीं अब जून का महीना और भी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि इस महीने शाओमी और वीवो जैसे ब्रांड अपने दमदार फोन पेश करने वाले हैं। चलिए जानते हैं जून में भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में
01 / 06

​​Upcoming Phone In India June 2024: मई का महीना कई स्मार्टफोन लॉन्च से भरा रहा। मई में इनफिनिक्स का गेमिंग फोन GT 20 Pro, Poco F6, Realme GT 6T, Samsung Galaxy F55, Tecno Camon 30 सीरीज जैसे फोन लॉन्च हुई हैं। वहीं अब जून का महीना और भी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इस महीने शाओमी और वीवो जैसे ब्रांड अपने दमदार फोन पेश करने वाले हैं। चलिए जानते हैं जून में भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में...

Vivo X Fold 3 Pro
02 / 06

Vivo X Fold 3 Pro

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को 6 जून को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में 2200 x 2480 पिक्सल के रिजॉल्यूशन, 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 8.03 इंच LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 6.53 इंच AMOLED का सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट मिलेगा। और पढ़ें

Realme GT 6
03 / 06

Realme GT 6

Realme को भी जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 20 जून को ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। इसे Realme GT Neo 6 के चाइनीज वर्जन के रिब्रांडेड वर्जन के दौर पर पेश किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme GT Neo 6 में 6.78 इंच का फुल HD+ LTPO एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स है। फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। और पढ़ें

Xiaomi 14 CIVI 2
04 / 06

Xiaomi 14 CIVI (2)

शाओमी ने पुष्टि की है कि वह 12 जून को भारत में पहली बार CIVI सीरीज लॉन्च करेगा। Xiaomi 14 CIVI में 6.55 इंच का 12 बिट OLED डिस्प्ले होने की संभावना है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। शाओमी 14 CIVI 4nm प्रोसेस पर आधारित नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन चिपसेट से लैस होगा। यह वही चिपसेट है जो पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किए गए पोको F6 स्मार्टफोन को पावर देता है।और पढ़ें

Poco M6 Plus
05 / 06

Poco M6 Plus

पोको के बजट सीरीज फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर लिस्ट किया गया है। जिससे पता चलता है कि इसे जल्द ही देश में लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट पोको डिवाइस में 6.79 इंच FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

HMD Arrow
06 / 06

HMD Arrow

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD (ह्यूमन मोबाइल डिवाइस) ने यूरोप और अमेरिका में अपना पहला सेल्फ-ब्रांडेड पल्स सीरीज हैंडसेट लॉन्च किया है। अब, HMD नई एरो सीरीज के तहत पल्स सीरीज के फोन भारत में पेश करने की योजना बना रही है। इस सीरीज के तहत तीन डिवाइस- पल्स, पल्स+ और पल्स प्रो आ सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited