Upcoming Smartphones: भारत में इस महीने लॉन्च होंगे कई दमदार फोन, सैमसंग-वनप्लस लिस्ट में शामिल, देखें लिस्ट
Upcoming Smartphones in July 2024: जून में भारत में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। अब जुलाई महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने भी कई दमदार फोन भारत में लॉन्च को तैयार हैं। इस महीने सैमसंग अपने दो नए मुड़ने वाले फोन लॉन्च करेगा। इसके अलावा वनप्लस नॉर्ड 4 की भारत में एंट्री होगी। वहीं नथिंग का सब-ब्रांड सीएमएफ भी अपना पहला फोन भारत में लॉन्च कर रहा है। चलिए जानते हैं भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में...
जुलाई 2024 में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन
इस महीने Samsung Fold 6, Flip 6, वनप्लस नॉर्ड 4, आईक्यू जेड 9 लाइट और CMF फोन जैसे दमदार फोन लॉन्च होने वाले हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्डेबल सीरीज 6, 10 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी दो फोन गैलेक्सी फोल्ड 6 और गैलेक्सी फ्लिप 6 को लॉन्च करेगी। सैमसंग के इन मुड़ने वाले फोन को AI फीचर्स और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा।
Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro
ओप्पो रेनो 12 और ओप्पो रेनो 12 प्रो को 12 जुलाई को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो मिड-रेंज और अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में एडवांस्ड फीचर्स और परफॉर्मेंस लेकर आएंगे। ओप्पो रेनो 12 की कीमत 30,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है, वहीं ओप्पो रेनो 12 प्रो की कीमत 40,000 रुपये होने की उम्मीद है।
CMF Phone 1
नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ भी अपना पहला फोन भारत में लॉन्च कर रहा है। सीएमएफ फोन 1, 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन को 17,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। आप इसे नथिंग का किफायती फोन कह सकते हैं।
iQOO Z9 Lite
आईकू का किफायती 5G फोन भी इसी महीने भारत में एंट्री करेगा। इस फोन को 15,000 तक की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलेगा।
OnePlus Nord 4 5G
वनप्लस नॉर्ड 4 के भारत में जुलाई के तीसरे सप्ताह (अफवाहों के अनुसार 16 जुलाई) में लॉन्च होने की उम्मीद है। संभवतः यह अमेजन की प्राइम डे सेल से पहले लॉन्च होगा, जो 20 जुलाई को होने वाली है। हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन के लॉन्च की घोषणा नहीं की है।
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited