Vivo X Fold 3 vs Samsung Z Fold 6: कीमत से लेकर फीचर्स तक, कौन किस पर भारी

Vivo X Fold 3 vs Samsung Z Fold 6: सैमसंग ने बुधवार को पेरिस में अपने मेगा इवेंट में नए फोल्डेबल डिवाइस गैलेक्सी Z फोल्ड 6 को लॉन्च किया। नया गैलेक्सी Z फोल्ड 6 अब लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें दमदार कैमरा सेटअप और पहले से बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिलता है। लेकिन फोल्डेबल सेगमेंट में अब सैमसंग ही एकमात्र खिलाड़ी नहीं है, वीवो के पास भी अब वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के रूप में अपना दमदार फोल्डेबल डिवाइस है। चलिए जानते हैं इन दोनों डिवाइस के बीच मुख्य अंतर, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

01 / 09
Share

फोल्डेबल फोन​

​भारत में अब प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में फोल्डेबल फोन को काफी पसंद किया जा रहा है। सैमसंग-वीवो के अलावा वनप्लस और मोटो जैसी कंपनियां भी अपना फोल्डेबल फोन मार्केट में लेकर आए हैं।​

02 / 09
Share

Samsung Z Fold 6: डिस्प्ले​

​सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में 7.6 इंच का प्राइमरी डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और 6.3 इंच का डायनामिक AMOLED 2X कवर स्क्रीन है। दोनों डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है।​

03 / 09
Share

Vivo X Fold 3: डिस्प्ले

​वहीं वीवो एक्स फोल्ड 3 में 8.03 इंच का प्राइमरी E7 AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2K है। सेकेंडरी स्क्रीन 6.53 इंच की AMOLED है। दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली हैं।​

04 / 09
Share

Samsung Z Fold 6: प्रोसेसर और स्टोरेज​

​गैलेक्सी Z फोल्ड 6 नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 1TB तक की स्टोरेज और 12GB रैम मिलता है। फोन में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।​

05 / 09
Share

Vivo X Fold 3: प्रोसेसर और स्टोरेज

​वीवो एक्स फोल्ड 3 में भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS4.0 स्टोरेज का सपोर्ट है।​

06 / 09
Share

Samsung Z Fold 6: कैमरा​

​सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा है।​

07 / 09
Share

Vivo X Fold 3: कैमरा​

​वीवो एक्स फोल्ड 3 में Zeiss-एन्हांस्ड सेंसर वाले तीन रियर कैमरा मिलते हैं। फोन में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जो Vivo के V3 इमेजिंग चिप से लैस है।​

08 / 09
Share

Vivo X Fold 3 vs Samsung Z Fold 6: बैटरी लाइफ​

​सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में 4400mAh की डुअल बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। वहीं वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 5,700mAh की बैटरी है जिसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।​

09 / 09
Share

Vivo X Fold 3 vs Samsung Z Fold 6: कीमत​

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की शुरुआती कीमत 1,64,999 रुपये और वीवो एक्स फोल्ड 3 के एकमात्र 16GB+512GB स्टोरेज की कीमत 159,999 रुपये है। ​