भारत आते ही तहलका मचाएगा ये स्मार्टफोन, कैमरा है सबसे दमदार

Vivo X200, Vivo X200 Pro,Vivo X200 Mini: वीवो ने अपनी सबसे दमदार कैमरा फोन सीरीज वीवो X200 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि फोन दमदार कैमरे से लैस हैं। फोन नए 200MP Zeiss कैमरे से लैस हैं।

तीन फोन हुए लॉन्च
01 / 05

तीन फोन हुए लॉन्च

इस सीरीज में तीन मॉडल- वीवो X200, X200 प्रो और X200 प्रो मिनी को पेश किया गया है। हालांकि, यह फोन फिलहाल चीन में ही पेश किए गए हैं। इन्हें कुछ समय बात भारत में पेश किया जा सकता है। सीरीज की शुरुआती कीमत CNY 4,300 (लगभग 51,000 रुपये) है।

Vivo X200 Pro की खासियत
02 / 05

Vivo X200 Pro की खासियत

फोन में 6.67 इंच 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन, Zeiss नेचुरल कलर सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 1.63mm पतले बेजल मिलते हैं। फोन में वीवो की V3+ इमेजिंग चिप और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट मिलता है।

Vivo X200 Pro का कैमरा
03 / 05

Vivo X200 Pro का कैमरा

Vivo X200 प्रो में 50MP LYT-818 मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 200MP Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा मिलता है। यह 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) तक 10-बिट लॉग में शूटिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा है। इसमें 6,000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है। और पढ़ें

Vivo X200 की खासियत
04 / 05

Vivo X200 की खासियत

इस फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट और 50MP के तीन रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें भी 32MP सेल्फी कैमरा है। इसमें 5,800mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Vivo X200 Mini की खासियत
05 / 05

Vivo X200 Mini की खासियत

X200 Pro Mini में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट मिलता है। इसमें 50MP LYT818 मुख्य सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP पेरिस्कोप लेंस मिलता है। इसके साथ 100x डिजिटल जूम का सपोर्ट है। छोटे साइज के बाद भी फोन में 5,700mAh की बैटरी मिलती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited