ये है Vi का 248 रुपये का रिचार्ज प्लान, OTT वेब सीरीज और टीवी शोज देखने वालों के होंगे मजे

वोडाफोन-आइडिया की तरफ से एक सस्ता डेटा ऐड ऑन प्लान लॉन्च किया गया है। यह प्लान 248 रुपये में आता है। इस प्लान में ओवर द टॉप (OTT) कंटेंट की स्ट्रीमिंग की जाती है।

01 / 06
Share

ये है Vi का 248 रुपये का रिचार्ज प्लान, OTT वेब सीरीज और टीवी शोज देखने वालों के होंगे मजे

वोडाफोन-आइडिया के 248 रुपये वाले प्लान में कुल 6 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती है। यह प्लान स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ आता है।

02 / 06
Share

​मिलेंगे कई फायदे​

इसमें 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार, Zee5, सोनीलिव जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

03 / 06
Share

​400 से ज्यादा चैनल का एक्सेस​

यह प्लान यूजर्स को 400 से ज्यादा चैनल का एक्सेस देता है। साथ ही इस प्लान में Vi Movies और TV App का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 1 माह की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।

04 / 06
Share

​किन लोगों के लिए फायदेमंद होगा प्लान​

यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो कम डेटा की खपत करते हैं, और ओटेटी ऐप्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। Vi के सिंगल 248 रुपये वाले प्लान में 14 से ज्यादा ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जिससे मंथली करीब 500 रुपये की बचत हो सकेगी।

05 / 06
Share

​Vi का 169 रुपये वाला प्लान​

इससे पहले भी Vi ने नए स्पेशल ओटीटी बंडल प्लान को लॉन्च किया है, जो क्रिकेट और फुटबाल फैंस के लिए था। इस प्लान की कीमत 169 रुपये है। इस प्लान में तीन माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार और SonyLiv का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही यह प्लान कुल 8 जीबी डेटा और 30 दिनों की वैधता के साथ आता है।

06 / 06
Share

​Vi का 82 रुपये वाला प्लान​

Vi ने 82 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए Sony Liv प्रीमियम मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 14 दिनों के लिए 4 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।