पैदल चलने पर हर रोज मिलेंगे ₹28 हजार, इस टेक कंपनी का धांसू ऑफर

Elon musk Offers Job: टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क कमाल की जॉब ऑफर कर रहे हैं। इस जॉब में टेस्ला ने प्रतिदिन सात घंटे से अधिक पैदल चलने वाले लोगों के लिए एक अनूठा मौका दिया है। इस जॉब में हर दिन 28 हजार रुपये सैलरी मिलेगी।

पैदल चलकर हजारों की कमाई
01 / 05

पैदल चलकर हजारों की कमाई

इस जॉब की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को हर दिन करीब 7 घंटे पैदल चलना है और इस रोल के लिए प्रति घंटे 48 डॉलर (लगभग 4,000 रुपये) तक की पेशकश की गई है।

रोबोट को ट्रेंड करने की जॉब
02 / 05

रोबोट को ट्रेंड करने की जॉब​

​यह ऑफर टेस्ला के अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस के चल रहे डेवलपमेंट का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मोशन-कैप्चर तकनीक का उपयोग करके रोबोट को ट्रेंड करना है। लोग इस रोल के माध्यम से प्रतिदिन 28,000 रुपये तक कमा सकते हैं।​

जॉब में क्या-क्या करना होगा
03 / 05

जॉब में क्या-क्या करना होगा?​

​"डेटा कलेक्शन ऑपरेटर" नामक इस नौकरी में प्रतिदिन सात घंटे से अधिक समय तक मोशन-कैप्चर सूट और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पहनकर टेस्टिंग फील्ड पर चलना होगा। यानी सिर्फ पैदल चलना है और पैसे कमाने है।​

जॉब का क्राइटेरिया
04 / 05

जॉब का क्राइटेरिया

​इस जॉब का टाइटल डेटा कलेक्शन ऑपरेटर है। इसमें डेटा कलेक्शन और एनालिसिस, रिपोर्ट राइटिंग और छोटे इक्विपमेंट से संबंधित टास्क भी शामिल हैं। 5'7" और 5'11" के बीच की ऊंचाई और 30 पाउंड तक वजन उठाने की क्षमता वाले लोग इस जॉब के लिए सही कैंडिडेट हैं।​

सैलरी के साथ सुविधाएं
05 / 05

सैलरी के साथ सुविधाएं​

​टेस्ला जॉब को पाने वाले लोग पहले दिन से ही कई तरह के लाभ उठा सकेंगे, जिसमें व्यापक मेडिकल, डेंटल, विजन प्लान और फैमिली बिल्डिंग सपोर्ट भी शामिल हैं। कैंडिडेट को इंश्योरेंस और टेस्ला बेबीज प्रोग्राम का भी फायदा मिलेगा। ​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited