4G के फायदे जानकर माथा पीट रहे 5G यूजर्स, आप भी जान लें ये 5 वजह
Disadvantages of 5G over 4G: भारत में 5G रोलआउट हुए करीब 2 साल का समय होने वाला है। लेकिन अभी भी कई जगहों पर 5G नेटवर्क नहीं है। यानी अभी भी भारत में ज्यादातर जगहों पर 4G नेटवर्क का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि आप भी 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं और इसे अपग्रेड करके 5G पर शिफ्ट होने के लिए नया 5G डिवाइस खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम बताने वाले हैं कि क्यों फिलहाल भारत में 5G के मुकाबले 4G नेटवर्क बेस्ट है।
बेहतर नेटवर्क
भारत में अभी भी कई जगहों पर 5G नहीं है। यदि 5G मिलता भी है तो नेटवर्क बार-बार गायब हो जाता है। जिससे आपको कॉलिंग से लेकर इंटरनेट इस्तेमाल तक में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। यानी इन जगहों पर कॉलिंग और इंटरनेट के लिए अभी भी 4G ही बेस्ट ऑप्शन है।
क्या 5G से बेहतर है 4G?
फिलहाल तो हां! यदि आप छोटे शहरों में रहते हैं तो आपको अभी भी 4G नेटवर्क पर ही रहना चाहिए। क्योंकि 5G नेटवर्क को स्टेबल होने में अभी समय लग सकता है। यदि आपके पास 4G फोन है तो आप 5G का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। और फिलहाल 5G पर स्विच करने के लिए नया फोन खरीदना फायदे का सौदा नहीं लगता है।
बैटरी एफिशियंट
5G के मुकाबले 4G करीब 20% कम बैटरी की खपत करता है। ऐसे में यदि आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपका फोन जल्दी डिसचार्ज हो सकता है। वहीं 4G नेटवर्क पर कम बैटरी की खपत होती है।
छोटी ब्रोडकास्टिंग रेंज
5G की रेंज 4G की तुलना में कम है, और बड़े पेड़ और स्ट्रक्चर 5Gbps बैंडविड्थ को ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपके घर के पास बड़ी-बड़ी बिल्डिंग हैं तो आपको नेटवर्क की दिक्कत हो सकती है।
साइबर अटैक का खतरा
5G नेटवर्क पर इंटरनेट की स्पीड काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आपका डिवाइस जल्दी अटैकर्स के कब्जे में आ सकता है। 5G नेटवर्क में कनेक्टेड डिवाइस की बढ़ी हुई संख्या अटैक की संभावना को बढ़ा देती है, जिससे साइबर अटैक, प्राइवेसी ब्रीच और डेटा एक्सट्रैक्शन की संभावना बढ़ती है।
IPL इतिहास के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी, टॉप पर भारतीयों का दबदबा
आईपीएल ऑक्शन 2025 राइट टू मैच: क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल
ऑक्शन में बिजी थे फैंस, जिम्बाब्वे ने कर दिया पाकिस्तान के साथ खेल
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited