क्या है सेमीकंडक्टर? डिवाइस के लिए इतना जरूरी कि नाच रही पूरी दुनिया

Semiconductors: सेमीकंडक्टर या सेमीकंडक्टर चिप का नाम तो आपने खूब सुना होगा। जब दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही थी तब एक और चीज थी, जिसने दुनिया को चिंता में डाल दिया था और वह थी सेमीकंडक्टर चिप। चलिए जानते हैं इस छोटू चिप से बारे में और यह क्यों इतनी जरूरी चीज है? इसके बारे में भी समझेंगे।

क्या है सेमीकंडक्टर चिप
01 / 08

क्या है सेमीकंडक्टर चिप?

​सेमीकंडक्टर या सेमीकंडक्टर चिप एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसका उपयोग अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने के लिए किया जाता है। इसका महत्व इसलिए है क्योंकि यह न तो पूरी तरह से कंडक्टर (जैसे कि धातु) होती है और न ही इंसुलेटर (जैसे कि कांच)।​

सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
02 / 08

सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस​

​सेमीकंडक्टर की यह अनोखी क्षमता होती है कि वह कुछ परिस्थितियों में बिजली प्रवाहित कर सकती है और कुछ में नहीं, जो इसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग के लिए आदर्श बनाता है।​

सिलिकॉन या जर्मेनियम से बनते हैं चिप
03 / 08

सिलिकॉन या जर्मेनियम से बनते हैं चिप​

​सेमीकंडक्टर मुख्यतः सिलिकॉन या जर्मेनियम जैसी मैटेरियर से बने होते हैं। इन्हें छोटे-छोटे चिप्स के रूप में तैयार किया जाता है, जिन्हें माइक्रोप्रोसेसर, मेमोरी चिप्स और सेंसर जैसी डिवाइसों में उपयोग किया जाता है।​

सेमीकंडक्टर क्यों है इतना जरूरी
04 / 08

सेमीकंडक्टर क्यों है इतना जरूरी

​सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का आधार है। आजकल के लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, और ऑटोमोबाइल में उपयोग होने वाले चिप्स सेमीकंडक्टर आधारित होते हैं। इसके अलावा कार तक में सेमीकंडक्टर चिप का इस्तेमाल किया जाता है।​

इंडस्ट्री के लिए क्यों आवश्यक है चिप
05 / 08

इंडस्ट्री के लिए क्यों आवश्यक है चिप​

​सेमीकंडक्टर चिप्स का उपयोग केवल उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में ही नहीं, बल्कि कम्युनिकेशन, चिकित्सा उपकरण, और रक्षा प्रणाली में भी होता है। इसलिए यह खास उपकरण बन जाता है।​

डेवलपमेंट और रिसर्च
06 / 08

डेवलपमेंट और रिसर्च​

​सेमीकंडक्टर में तेजी से हो रहे विकास के कारण नई टेक्नोलॉजी जैसे 5G नेटवर्क, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), संभव हो रही हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन और स्मार्ट डिवाइस की मांग बढ़ने से सेमीकंडक्टर की जरूरत और अधिक बढ़ गई है।​

सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही दुनिया
07 / 08

सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही दुनिया​

​पिछले कुछ वर्षों में सेमीकंडक्टर की मांग इतनी बढ़ गई है कि ग्लोबल स्तर पर इसकी कमी हो गई है। इसका प्रभाव कई इंडस्ट्री पर पड़ा है, विशेषकर ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर।​

दुनिया भर में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग की रेस
08 / 08

दुनिया भर में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग की रेस​

​सेमीकंडक्टर के प्रोडक्शन और सप्लाई को बनाए रखना बहुत जरूरी हो गया है, और यही कारण है कि पूरी दुनिया इसके लिए चिंतित है और इस पर निर्भर है। भारत में भी सेमीकंडक्टर यूनिट को स्थापित किया गया है और जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited