Youtube कितने फॉलोअर्स पर देता है सिल्वर, गोल्डन और डायमंड प्ले बटन
Youtube Play Button: अक्सर आपने यूट्यूबर के पास गोल्डन, सिल्वर, डायमंड प्ले बटन और कस्टम डायमंड वाला प्ले बटन देखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि कितने सब्सक्राइबर पर यूट्यूब यह प्ले बटन क्रिएटर्स को भेजता है।
यूट्यूब सर्टिफाइड प्ले बटन
यूट्यूब पर सर्टिफाइड प्ले बटन तभी मिलते हैं जब आपके चैनल पर एक खास संख्या में सब्सक्राइबर हो जाते हैं।
यूट्यूब प्ले बटन
दरअसल, यूट्यूब क्रिएटर्स के सब्सक्राइबर की संख्या के आधार पर यूट्यूब सिल्वर, गोल्डन और डायमंड प्ले बटन भेजता है। जिससे यूट्यूब डायमंड प्ले बटन सबसे बड़े क्रिएटर को भेजा जाता है। इसके भी ऊपर कस्टम डायमंड प्ले बटन है, जो बहुत खास लोगों को मिलता है।
यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन
जब किसी यूट्यूब क्रिएटर के चैनल पर 1,00,000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं। तो उसे यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन भेजता है।
यूट्यूब गोल्डन प्ले बटन
सिल्वर के बाद गोल्डन प्ले बटन का नंबर आता है। यूट्यूब क्रिएटर के चैनल पर यदि 1 मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो उसे गोल्डन प्ले बटन भेजा जाता है।
यूट्यूब डायमंड प्ले बटन
10 मिलियन (1 करोड़) सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब डायमंड प्ले बटन क्रिएटर को दिया जाता है। यह काफी कम लोगों को मिलता है।
कस्टम डायमंड प्ले बटन
इसके अलावा, एक विशेष कस्टम डायमंड प्ले बटन भी होता है जिसे यूट्यूब 50 मिलियन (5 करोड़) सब्सक्राइबर पार करने वाले चैनलों को देता है। भारत में बहुत कम ही यूट्यूबर के पास यह बटन है।
रेड डायमंड प्ले बटन
सबसे ऊपर रेड डायमंड प्ले बटन आता है, जो यूट्यूब द्वारा 100 मिलियन (10 करोड़) सब्सक्राइबर पार करने पर दिया जाता है।
Fashion Fight: ननद-जेठानी के पुराने गहने पहन महफिल में चमकी राधिका मर्चेंट.. अंबानी बहू होकर रिपीट कर डाला लहंगा, फैशन की टक्कर में कौन लगा बेस्ट
सुनाई देती हैं चीखने-चिल्लाने की आवाज...खड़े होते ही कांप जाता है शरीर, भारत के भूतिया रेलवे स्टेशन
IAS की तैयारी करने वाले घोलकर पी जाएं ये किताब, हो जाएगी आधी से ज्यादा तैयारी
शोहरत की बुलंदी हो या फिर प्यार में रुसवाई, हमेशा ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रहा ये शख्स, आराध्या को भी है पसंद
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में रचा इतिहास, दुनिया ने ठोका सलाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited