C Type Charger: इस्तेमाल करते हैं C टाइप चार्जर, जानें फोन चार्ज करने का सही तरीका
C Type Charger: अब अधिकतर स्मार्टफोन्स के साथ C टाइप चार्जर दिया जाता है। सामान्य चार्जर के मुकाबले एक C टाइप चार्जर आपके फोन को 70% तक तेज चार्ज कर सकता है। लेकिन कई बार लोग इसे गलत तरीके से प्लग-इन कर देते हैं जिसकी वजह से यह सही से डिवाइस को चार्ज नहीं कर पाता है। इतना ही नहीं, गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर C टाइप चार्जर आपके फोन को क्षति भी पहुंचा सकता है और खराब भी हो सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि C टाइप चार्जर से फोन को चार्ज करने का सही तरीका क्या है और कैसे आप अपने डिवाइस या चार्जर को बिना खराब किये इससे फोन चार्ज कर सकते हैं।
C टाइप चार्जर
अधिकतर स्मार्टफोन्स के साथ अब C टाइप चार्जर दिया जाता है। C टाइप चार्जर सामान्य चार्जर से अलग होता है और यह किसी भी डिवाइस को सामान्य चार्जर के मुकाबले 70% तक तेज चार्ज कर सकता है।
कई बार लोग
कई बार लोग C टाइप चार्जर को गलत तरीके से डिवाइस में प्लग-इन करते हैं जिसकी वजह से डिवाइस खराब हो सकता है। इतना ही नहीं, C टाइप चार्जर को गलत तरीके से प्लग-इन करने से चार्जर या केबल खराब भी हो सकती है।
आज जान लीजिये
आज हम आपको C टाइप चार्जर को इस्तेमाल करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइस के साथ-साथ चार्जिंग केबल और एडेप्टर को खराब होने से भी बचा सकते हैं।
सीधा लगाएं, टेढ़ा नहीं
C टाइप चार्जर को चार्जिंग जैक में सीधा लगाना होता है। इसके लिए आपको अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर का इस्तेमाल करना चाहिए। चार्जिंग केबल निकालते हुए तार को न खींचें। केबल के सिरे को सही से पूरी तरह पकड़कर आराम से निकालना चाहिए।
एडेप्टर के साथ भी ध्यान रखें
एडेप्टर में प्लग-इन करते हुए भी केबल का ध्यान रखें। भूलकर भी केबल को एडेप्टर से खींचकर न निकालें। एडेप्टर के साथ जुड़ने वाले हिस्से को भी ध्यान से प्लग-इन करना चाहिए। केबल को पूरी तरह एडेप्टर में लगाना चाहिए। सही से कनेक्ट न होने पर एडेप्टर गर्म हो सकता है और चार्जिंग भी सही से नहीं होगी।
Fashion Fight: ननद-जेठानी के पुराने गहने पहन महफिल में चमकी राधिका मर्चेंट.. अंबानी बहू होकर रिपीट कर डाला लहंगा, फैशन की टक्कर में कौन लगा बेस्ट
सुनाई देती हैं चीखने-चिल्लाने की आवाज...खड़े होते ही कांप जाता है शरीर, भारत के भूतिया रेलवे स्टेशन
IAS की तैयारी करने वाले घोलकर पी जाएं ये किताब, हो जाएगी आधी से ज्यादा तैयारी
शोहरत की बुलंदी हो या फिर प्यार में रुसवाई, हमेशा ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रहा ये शख्स, आराध्या को भी है पसंद
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में रचा इतिहास, दुनिया ने ठोका सलाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited