C Type Charger: इस्तेमाल करते हैं C टाइप चार्जर, जानें फोन चार्ज करने का सही तरीका

C Type Charger: अब अधिकतर स्मार्टफोन्स के साथ C टाइप चार्जर दिया जाता है। सामान्य चार्जर के मुकाबले एक C टाइप चार्जर आपके फोन को 70% तक तेज चार्ज कर सकता है। लेकिन कई बार लोग इसे गलत तरीके से प्लग-इन कर देते हैं जिसकी वजह से यह सही से डिवाइस को चार्ज नहीं कर पाता है। इतना ही नहीं, गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर C टाइप चार्जर आपके फोन को क्षति भी पहुंचा सकता है और खराब भी हो सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि C टाइप चार्जर से फोन को चार्ज करने का सही तरीका क्या है और कैसे आप अपने डिवाइस या चार्जर को बिना खराब किये इससे फोन चार्ज कर सकते हैं।

01 / 05
Share

C टाइप चार्जर

अधिकतर स्मार्टफोन्स के साथ अब C टाइप चार्जर दिया जाता है। C टाइप चार्जर सामान्य चार्जर से अलग होता है और यह किसी भी डिवाइस को सामान्य चार्जर के मुकाबले 70% तक तेज चार्ज कर सकता है।

02 / 05
Share

कई बार लोग

कई बार लोग C टाइप चार्जर को गलत तरीके से डिवाइस में प्लग-इन करते हैं जिसकी वजह से डिवाइस खराब हो सकता है। इतना ही नहीं, C टाइप चार्जर को गलत तरीके से प्लग-इन करने से चार्जर या केबल खराब भी हो सकती है।

03 / 05
Share

आज जान लीजिये

आज हम आपको C टाइप चार्जर को इस्तेमाल करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइस के साथ-साथ चार्जिंग केबल और एडेप्टर को खराब होने से भी बचा सकते हैं।

04 / 05
Share

सीधा लगाएं, टेढ़ा नहीं

C टाइप चार्जर को चार्जिंग जैक में सीधा लगाना होता है। इसके लिए आपको अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर का इस्तेमाल करना चाहिए। चार्जिंग केबल निकालते हुए तार को न खींचें। केबल के सिरे को सही से पूरी तरह पकड़कर आराम से निकालना चाहिए।

05 / 05
Share

एडेप्टर के साथ भी ध्यान रखें

एडेप्टर में प्लग-इन करते हुए भी केबल का ध्यान रखें। भूलकर भी केबल को एडेप्टर से खींचकर न निकालें। एडेप्टर के साथ जुड़ने वाले हिस्से को भी ध्यान से प्लग-इन करना चाहिए। केबल को पूरी तरह एडेप्टर में लगाना चाहिए। सही से कनेक्ट न होने पर एडेप्टर गर्म हो सकता है और चार्जिंग भी सही से नहीं होगी।