WhatsApp पर आए सबसे कमाल के 4 फीचर्स, क्या आपने किए इस्तेमाल

WhatsApp Latest Features: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने एक साथ कई नए फीचर्स को आम यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह फीचर्स बड़े काम के होने वाले हैं। चलिए जानते हैं।

WhatsApp में आए ये काम के फीचर्स
01 / 05

WhatsApp में आए ये काम के फीचर्स

​हाल के महीनों में, मेटा ने व्हाट्सएप में कई नए फीचर पेश किए हैं, जिसमें Llama-संचालित चैटबॉट, एक इमेज जनरेटर और फेवरेट्स को चुनने की क्षमता शामिल है। चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में और इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका भी देखेंगे।​

मीडिया अपलोड क्वालिटी
02 / 05

मीडिया अपलोड क्वालिटी

अब तक व्हाट्सएप पर फोटो वीडियो को HD में शेयर करने के लिए हर बार सेंड करते समय HD पर मार्क करना होता था, लेकिन अब आपको इस चीज को बार-बार नहीं करना पड़ेगा। आप व्हाट्सएप सेटिंग्स के स्टोरेज और डेटा सेक्शन में जाकर मीडिया अपलोड क्वालिटी को एक बार में ही HD पर सेलेक्ट कर सकते हैं। अब जो भी फोटो-वीडियो आप शेयर करेंगे वह HD में ही सेंड होगा।और पढ़ें

HD स्टेटस
03 / 05

HD स्टेटस​

अक्सर लोगों की शिकायत होती थी कि वह जो भी स्टेटस पर लगाते हैं वह HD में नहीं दिखता है, लेकिन व्हाट्सएप ने आपकी शिकायत का समाधान कर दिया है। व्हाट्सएप ने नया फीचर जारी किया है जो आपको HD में फोटो भेजने के साथ ही आपको HD में स्टेटस लगाने की सुविधा भी देता है। इसके लिए आपको बस स्टेटस शेयर करने से पहले HD पर मार्क करना होगा।​और पढ़ें

AI Chatbot
04 / 05

AI Chatbot ​

मेटा ने हाल ही में एआई चैटबॉट मेटा एआई (MetaAI) को भी व्हाट्सएप के लिए जारी किया है। इसकी मदद से आप कंटेंट लिखवा सकते हैं और फोटो भी क्रिएट करवा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं MetaAI आपको रियल टाइम की जानकारी भी देता है। आप इससे मौसम की जानकारी, लेटेस्ट न्यूज तक की जानकारी मांग सकते हैं। ​

Favourites
05 / 05

Favourites​

​व्हाट्सएप ने नया फेवरेट्स ऑप्शन भी दिया है। यह चैट्स और स्टेटस दोनों के लिए काम करता है। इस फीचर का फायदा यह है कि आप इसकी मदद से अपनी पसंदीदा चैट्स को फेवरेट्स में मार्क कर सकते हैं और एक क्लिक पर उनकी चैट्स देख पाएंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए सबसे काम का है जो जिनका व्हाट्सएप ग्रुप और चैट्स से भरा हुआ है और अपने पसंदीदा लोगों की चैट्स मिस नहीं करना चाहते।​और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited