कहां-कहां लॉगिन है आपका Google अकाउंट, कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल

Google Accounts: आज के समय में हर कोई गूगल अकाउंट ,जिसे Gmail अकाउंट भी कहते हैं, का इस्तेमाल करता है। एंड्रॉयड फोन में लॉगिन करने से लेकर ईमेल आईडी तक के लिए गूगल अकाउंट की जरूरत होती है। इसमें डॉक्यूमेंट, फोटो और कॉन्टैक्ट जैसी जानकारी भी स्टोर होती हैं। जिससे इसे किसी अन्य डिवाइस पर भी एक्सेस किया जा सकता है। दिक्कत तब होती है जब आप किसी अन्य डिवाइस पर गूगल अकाउंट एक्सेस करते हैं और उसे लॉगिन करना भूल जाते हैं। या पासवर्ड को सेव कर देते हैं। यह आपको डेटा चोरी और अकाउंट हैकिंग तक का शिकार बना सकता है। यहां हम आपको गूगल अकाउंट कितने डिवाइस में लॉगिन है- देखने का तरीका बता रहे हैं।

गूगल अकाउंट का फायदा
01 / 06

गूगल अकाउंट का फायदा

​गूगल अकाउंट का फायदा यह है कि इसकी मदद से आप किसी भी अन्य लैपटॉप या मोबाइल में अपने डेटा को एक्सेस कर सकते हैं। वहीं यह पासवर्ड से लेकर आपकी लोकेशन तक की जानकारी रखता है। कुछ मिलाकर एक क्लिक पर आप कई चीजें एक्सेस कर सकते हैं।​

अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें
02 / 06

अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें​

​अपने ब्राउजर में गूगल अकाउंट पेज पर जाएं। अपने गूगल ईमेल और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। अब सेटिंग्स पर जाएं और सिक्योरिटी (Security) पर क्लिक करें।​

लॉगिन एक्टिविटी चेक करें
03 / 06

लॉगिन एक्टिविटी चेक करें​

​यहां आपको अपने डिवाइस (जिन डिवाइस में आपका अकाउंट लॉगिन है) का लॉगिन टाइम और डेट के साथ पूरी लिस्ट दिखेगी। अगर जरूरत हो, तो आप यहां से लॉग आउट भी कर सकते हैं।​

किस वेबसाइट-ऐप्स पर यूज हो रहा है आपका गूगल अकाउंट ऐसे करें चेक
04 / 06

किस वेबसाइट-ऐप्स पर यूज हो रहा है आपका गूगल अकाउंट, ऐसे करें चेक​

​आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर गूगल अकाउंट लॉगिन करना है और सेटिंग की मदद से सिक्योरिटी सेक्शन पर जाना है। अन्य साइटों पर साइन इन सेक्शन तक जानें के लिए नीचे स्क्रॉल करें। इसके बाद गूगल के साथ साइन इन पर क्लिक करें। आपको यहां सभी थर्ड पार्टी ऐप और वेबसाइट की लिस्ट दिख जाएगी, जहां आपका अकाउंट इस्तेमाल हो रहा है। आप चाहें तो इसे हटा भी सकते हैं।​और पढ़ें

रीसेंट सिक्योरिटी एक्टिविटी Recent security activity
05 / 06

रीसेंट सिक्योरिटी एक्टिविटी (Recent security activity)​

​रीसेंट सिक्योरिटी एक्टिविटी सेक्शन में आप यह चेक कर सकते हैं आपके अकाउंट पर पिछले 28 दिन में कोई सिक्योरिटी अलर्ट तो नहीं मिला है। अगर आपके अकाउंट में सुरक्षा से जुड़ी कोई एक्टिविटी है, जैसे कि नया साइन-इन, तो आपको अलर्ट किया जाएगा और आप यहाँ जानकारी देख सकते हैं। ​

सिक्योर भी कर सकते हैं अकाउंट
06 / 06

सिक्योर भी कर सकते हैं अकाउंट

​यहां पर आप अपने अकाउंट को सिक्योर भी कर सकतें हैं। आप टू स्टेप ऑथेंटिकेशन, पास-की, सिक्योरिटी की और पासवर्ड को भी बदल सकते हैं। इसके अलावा पासवर्ड मैनेजर की मदद से आप यह भी देख सकते हैं कि आपके अकाउंट पर कितने पासवर्ड सेव हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited