विनेश फोगाट का स्मार्टफोन भी है 'धाकड़', जानें खासियत
Vinesh Phogat Smartphone: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने ओलंपिक 2024 महिला कुश्ती 50 किग्रा सेमी फाइनल में युस्नेलिस गुजमैन लोपेज (क्यूबा) को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ वह ओलंपिक में महिला कुश्ती में फाइनल में जाने वाली पहली महिला बन गई हैं। अब विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीदे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विनेश फोगट कौन-सा फोन इस्तेमाल करती हैं।
दुनिया की नंबर वन रेसलर को हराया
विनेश फोगाट ने दुनिया की नंबर 1 और गत चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को राउंड ऑफ 16 में हराया था। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़ा था।
कौन-सा फोन इस्तेमाल करती हैं विनेश फोगट
विनेश फोगाट ने इंस्टाग्राम पर अपने फोन के साथ सेल्फी पोस्ट की है। इस सेल्फी में उनके हाथ में जो फोन है वो आईफोन का प्रो मैक्स मॉडल है। यह आईफोन 13 प्रो मैक्स मॉडल हो सकता है।
एप्पल आईफोन प्रो मैक्स
हालांकि, विनेश फोगट ने इस मॉडल के साथ जो पहली मिरर सेल्फी पोस्ट की है वह 3 सितंबर 2022 की है। ऐसे में यदि वह 2 साल से एक ही फोन का इस्तेमाल कर रही हैं तो यह iPhone 13 Pro Max मॉडल हो सकता है। क्योंकि तब तक आईफोन 14 प्रो मैक्स लॉन्च नहीं हुआ था।
iPhone 13 Pro Max की खासियत
आईफोन 13 प्रो मैक्स दमदार कैमरा और डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 12 MP + 12 MP + 12 MP के तीन रियर कैमरे और 12 MP का सेल्फी कैमरा है। वहीं इसमें एप्पल बॉयोनिक A15 चिपसेट और 4352 mAh की बैटरी मिलता है। इसमें 6.5 इंच का शानदार डिस्प्ले है।
कितनी है कीमत
हालांकि, एप्पल ने आईफोन 13 प्रो मैक्स मॉडल बेचना बंद कर दिया है। इस फोन को साल 2021 में लॉन्च किया गया था। इस फोन को 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था। इसका हाई-एंड वेरियंट 1,79,900 रुपये का था।
फेसबुक और एक्स
फेसबुक पर विनेश फोगाट के 7.71 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यहां वह सिर्फ बजरंग पुनिया और एक OGQ को फॉलो करती हैं। वहीं एक्स पर विनेश के 3.80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
विनेश फोगाट सोशल मीडिया
आईफोन पर मिरर सेल्फी लेने के अलावा विनेश फोगाट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं उनके अकाउंट पर 800 से ज्यादा पोस्ट हैं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited