Laptop की तरह फोन को भी करना चाहिए Shutdown, चौंका देंगे फायदे
Phone Tips And Tricks: अक्सर हम देखते हैं कि लैपटॉप को काफी दिन बाद बंद करने (शटडाउन) करने के बाद जब फिर से चालू किया जाता है तो वह फास्ट काम करता है। यही नियम स्मार्टफोन के लिए भी लागू होता है। चलिए जानते हैं कैसे?
फोन को क्यों करना चाहिए शटडाउन
ऐसे में हम यहां आपको बता रहे हैं कि फोन को भी शटडाउन करने के लिए कई फायदे हैं, जो आपके फोन को लंबे समय तक चलाने में मदद कर सकते हैं।
बैटरी बचत
जब फोन शटडाउन होता है, तो यह बैटरी की खपत नहीं करता, जिससे बैटरी लाइफ बढ़ती है। ऐसे में यदि आप हवाई यात्रा करते हैं या ऐसी जगह में हैं जहां नेटवर्क नहीं है तो आप फोन को स्विच ऑफ करके बैटरी की काफी बचत कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर समस्याएं
कई बार फोन में छोटी-मोटी सॉफ्टवेयर समस्याएं आ सकती हैं। शटडाउन करने से ये समस्याएं ठीक हो सकती हैं। दरअसल, स्विच ऑफ करने के फोन जब फिर से स्टार्ट होता है तो वह सिस्टम के एरर को चेक करता है और कुछ समस्या होने पर उसे रीस्टार्ट कर देता है। यानी फोन को स्विच ऑफ करना फायदेमंद है।
फास्ट रिफ्रेश
फोन को बंद करके फिर से चालू करने से सभी ऐप्स और प्रोसेस को रिफ्रेश किया जाता है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। इससे फोन फास्ट काम करता है और हीट भी कम करता है।
नए अपडेट्स
कभी-कभी सिस्टम अपडेट्स को लागू करने के लिए फोन को रीस्टार्ट करने की जरूरत होती है। इसके बाद फोन की सेटिंग्स और हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर का सिंक बेहतर हो पाता है।
सुरक्षा के लिए भी जरूरी
फोन को शटडाउन करने से आपकी व्यक्तिगत जानकारी और डेटा सुरक्षित रहता है, खासकर जब आप इसे लंबे समय तक नहीं चला रहे हैं। दरअसल यदि आपका फोन यदि साइबर हमले का शिकार हुआ है तो स्विच ऑफ करने से आप डेटा ट्रांसफर को बंद कर सकते हैं। तो, समय-समय पर फोन को शटडाउन करना फायदेमंद हो सकता है।
IND vs AUS दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
दिमाग को खाली कर देती हैं आपकी ये कुछ आदतें, गलती करने से बिगड़ जाती हैं दिमागी हालात
बड़ा हो रहा Zomato के CEO का कार कलेक्शन, अब खरीदी ये कार
Stars Spotted Today: पत्नी आलिया भट्ट संग घर देखने पहुंचे रणबीर कपूर, गले में रुद्राक्ष पहने नजर आईं सारा अली खान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited