क्या आपको iPhone 16 खरीदना चाहिए या iPhone 15 ही है बेस्ट ऑप्शन, जानें सभी बदलाव

Will the iPhone 16 be better than the iPhone 15 know full comparison

01 / 07
Share

iPhone 16 Vs iphone 15 comparison​

​यहां हम आपको आईफोन 15 और आईफोन 16 के मुख्य 5 बदलाव के बारे में बता रहे हैं। जो आपको बेहतर निर्णय लेने में मदद कर सकते हैं।​

02 / 07
Share

iPhone 16 Vs iphone 15: कीमत

​आईफोन 16, 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। इस कीमत पर 128 जीबी वेरियंट मिलता है। वहीं 256GB-₹89,900 और 512GB- ₹1,09,900 में आता है। वहीं आईफोन 15, 69,990 रुपये, 79,990 रुपये और 89,990 रुपये में आता है।​

03 / 07
Share

iPhone 16 Vs iphone 15: डिस्प्ले और डिजाइन​

​आईफोन 16 में पहले ही तरह ही 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है। फोन को नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह अब अल्ट्रामरीन, टेल, पिंक और ब्लैक कलर में आता है। फोन में नया एक्शन बटन भी मिलता है। कैमरा मॉड्यूल को भी बदला गया है।​

04 / 07
Share

iPhone 16 Vs iphone 15: ओएस और फीचर्स​

​आईफोन 16 में एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलता है। इसमें iOS 18 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा आईफोन 16 में एक्शन बटन के साथ कैमरा और अन्य चीजों को कंट्रोल किया जा सकता है। इसी बटन से फोटो भी क्लिक की जा सकेगी।​

05 / 07
Share

iPhone 16 Vs iphone 15: चिपसेट​

​आईफोन 16 को नए A18 चिपसेट से लैस किया गया है। जबकि आईफोन 15 में A16 चिपसेट मिलता है। यह फोन का सबसे बड़ा बदलाव कहा जा सकता है। आईफोन 16 इस बदलाव से 30% तक फास्ट हो जाता है।​

06 / 07
Share

iPhone 16 Vs iphone 15: कैमरा​

​आईफोन 16 में पहले की तरह एडवांस डुअल कैमरा सिस्टम दिया है। इसमें 48MP फ्यूजन प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए 12MP कैमरा मिलता है। हालांकि आप आईफोन 16 के साथ मैक्रो फोटोग्राफी, स्पेशियल फोटोग्राफी कर सकेंगे।​

07 / 07
Share

iPhone 16 Vs iphone 15: बैटरी

​नए आईफोन मॉडल की बैटरी में मामूली अपग्रेड किया गया है। इसको 20 घंटे से बढ़ाकर 22 घंटे किया गया है। कंपनी ने USB 2 को पहले की तरह रखा है। जबकि प्रो वेरियंट में USB 3.2 मिलता है, जो काफी फास्ट है। ​