iPhone-Samsung भूल जाइये, ये हैं दुनिया के टॉप-5 कैमरा स्मार्टफोन

World Best Camera Smartphone: बेस्ट कैमरा फोन का नाम आते ही आपके दिमाग में आईफोन या सैमसंग अल्ट्रा का नाम आता होगा। लेकिन दुनिया के बेस्ट कैमरा फोन में यह दोनों ही फोन का नाम नहीं है। यहां हम आपको दुनिया के सबसे बेस्ट 5 कैमरा फोन (सोर्स-mysmartprice) बता रहे हैं।

01 / 06
Share

DSLR कैमरा को टक्कर देते हैं ये स्मार्टफोन

इन स्मार्टफोन में दमदार जूमिंग क्षमता, बेहतर लेंस और लेटेस्ट टेलीफोटो सेंसर मिलता है, जो DSLR कैमरा जैसी फोटो क्लिक करने में मदद करते हैं।

02 / 06
Share

1. Huawei Pura 70 Ultra

Huawei Pura 70 Ultra में 50MP 1 इंच अल्ट्रा-लार्ज सेंसर है जिसका अपर्चर F1.6 और सेंसर-शिफ्ट OIS है। फोन में 3.5X ऑप्टिकल जूम के लिए सपोर्ट वाला 50MP टेलीफोटो सेंसर और 40MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जो अल्ट्रा लाइटिंग सुपर मैक्रो (35X जूम) का भी काम करता है।

03 / 06
Share

2. Honor Magic6 Pro

हॉनर मैजिक6 प्रो सुपर डायनेमिक हॉनर फाल्कन कैमरा के साथ आता है, जो कि f/1.4-f/2.0 सेल्फ एडजस्टिंग अपर्चर OIS के साथ 50MP 1/1.3 इंच बड़ा सेंसर है। पेरिस्कोप टेलीफोटो में 180MP सेंसर मिलता है। यह ऑप्टिकली 2.5X और डिजिटली 100X जूम इन कर सकता है। इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा 50MP का है।

04 / 06
Share

3. Oppo Find X7 Ultra

ओप्पो इस फोन को हाइपरटोन इमेज इंजन के साथ क्वाड मेन कैमरा वाला पहला फोन बताता है। फोन में 1 इंच का सोनी LYT-900 सेंसर प्राइमरी कैमरा है। इसमें दो टेलीफोटो कैमरे हैं- एक 50MP 2.8x ऑप्टिकल जूम लेंस और एक 50MP 6x ऑप्टिकल जूम लेंस है। इनके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है जो 123 डिग्री फील्ड ऑफ डेप्थ कैप्चर करता है।

05 / 06
Share

4. Huawei Mate 60 Pro+

48+40+48 MP ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फोन में 5x तक ऑप्टिकल जूम मिलता है। एक्सडी ऑप्टिक्स तकनीक के साथ इनोवेटिव कैमरा सिस्टम इसकी मुख्य खासियत है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम) और 40MP का अल्ट्रावाइड लेंस है।

06 / 06
Share

5. Huawei P60 Pro

यह फोन 48MP प्राइमरी, 48MP टेलीफोटो और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरों के स्टैक्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जो DSLR जैसी फोटो क्लिक करने में माहिर है। 48MP सेंसर दोनों RYYB सेंसर हैं जिनके लिए Huawei फेमस है। Huawei इस फोन के कैमरा कॉम्बो को अल्ट्रा लाइटिंग XMAGE कैमरा कहता है, जो सभी परिस्थितियों में बेहतरीन शॉट देता है।