दुनिया में ट्रेन का सबसे लंबा सफर कितनी दूरी तक कर सकते हैं

आपने आज तक सबसे लंबी ट्रेन यात्रा कौन सी की है? हमारे देश में विवेक एक्सप्रेस है जो असम में डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु में कन्याकुमारी तक चलती है। इस दौरान ट्रेन करीब 4220 किमी का सफर तय करती है। यह सफर करीब 75 घंटे में पूरा होता है। दुनिया की सबसे लंबे सफर की बात करें तो वह ट्रांस-साइबेरियन रेल मार्ग का है, जो 9288 किमी लंबा है और इसे पूरा करने में 8 दिन और सात रातें लगती हैं। लेकिन हम जिसकी बात कर रहे हैं वह ये भी नहीं है।

01 / 05
Share

सबसे पहले डिस्क्लेमर

आमतौर पर डिस्क्लेमर किसी भी कहानी के अंत में होता है, लेकिन यहां हम पहले ही दे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस सबसे लंबे सफर की हम बात कर रहे हैं वह काल्पनिक है, इतने लंबे रूट पर ट्रेन नहीं चलती है। यह सिर्फ मौजूद ट्रैक को जोड़कर एक कल्पना मात्र की गई है।

02 / 05
Share

20 दिन की ट्रेन यात्रा

अगर दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा अगर मौजूदा ट्रैक के हिसाब से की जाए तो वह 24 हजार किलोमीटर लंबी होगी, जिसे पूरा करने में 24 दिन का समय लग जाएगा।

03 / 05
Share

क्या होगा ट्रेन का रूट

मौजूदा ट्रैक के हिसाब से अगर यह ट्रेन पुर्तगाल में पोर्टो से चलकर पेरिस, कोलोगन, वर्साव, मॉस्को, बीजिंग और हनोई होते हुए सैगोन तक जाएगी।

04 / 05
Share

कर सकते हैं इस रूट पर सफर

हालांकि, पूरे रूट पर कोई एक ट्रेन नहीं है, फिर भी आप इस रूट पर सफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको पूरे रूट में कुल 129 ट्रेनों में सफर करना होगा।

05 / 05
Share

इतना लंबा रूट

इस रेल रूट के जरिए आप पश्चिमी यूरोप से पूर्वी एशिया तक का सफर कर सकते हैं। इस दौरान आप पुर्तगाल, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, बेलारूस, रूस, मंगोलिया, चीन, वियतनाम, कंबोडिया और थाइलैंड होते हुए सिंगापुर तक का सफर कर सकते हैं।