ये हैं भारत के 10 सबसे बड़े एयरपोर्ट, जानें आपके शहर का हवाई अड्डा इस लिस्ट में है या नहीं?

भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। हमारे देश में एक बड़ा वर्ग मिडिल क्लास जीवन जीता है और देश की सरकार ने उड़ान योजना के जरिए मिडिल क्लास लोगों के हवाई जहाज में उड़ने के सपने को पंख लगा दिए हैं। देश में कई बड़े-बड़े एयरपोर्ट हैं। चलिए आज जानते हैं देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट कौन-कौन से हैं।

01 / 10
Share

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

यह भारत का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ई-बोर्डिंग सेवाएं शुरू करने वाला देश का पहला हवाई अड्डा है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शमशाबाद में स्थित, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 5500 एकड़ में फैला है और यह भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।

02 / 10
Share

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

देश की राजधानी दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम से बना यह एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। दिल्ली के पालम में स्थित यह एयरपोर्ट 5,106 एकड़ में फैला है और इसे सालाना 3.7 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है।

03 / 10
Share

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरू शहर में मौजूद यह एयरपोर्ट 4,000 एकड़ में फैला है और दो समानांतर रनवे वाला दक्षिण भारत का पहला एयरपोर्ट भी है। यात्री यातायात के मामले में यह देश का तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। यह कर्नाटक का पहला पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने वाला एयरपोर्ट है।

04 / 10
Share

मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर 2132 एकड़ में बना यह एयरपोर्ट 11 दिसंबर 2022 को खोला गया था। इस पर 5 जनवरी 2023 को परिचालन शुरू हुआ था। यह डाबोलिम हवाई अड्डे के बाद गोवा का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

05 / 10
Share

डाबोलिम हवाई अड्डा

1955 में स्थापित में यह एयरपोर्ट 1700 एकड़ में फैला है। इस एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें होती हैं। गोवा अपने पर्यटन के लिए जाना जाता है और दुनियाभर से लोग इस एयरपोर्ट पर उतरकर गोवा के खूबसूरत बीचों को देखने जाते हैं।

06 / 10
Share

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

कोलकाता से करीब 15 किमी दूर यह हवाई अड्डा पूर्वी भारत का सबसे बड़ा और देश का छठा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट में तीन टर्मिनल भवन और 2 समानांतर रनवे हैं। इसे सालाना 1.8 करोड़ यात्रियों को संभालने के लिए बनाया गया है।

07 / 10
Share

बिरसा मुंडा हवाई अड्डा

यह हवाई अड्डा झारखंड की राजधानी रांची में है और यहां से घरेलू उड़ाने ही संचालित होती हैं। इसे सालाना 24 लाख यात्रियों को संभालने के लिए बनाया गया है। हवाई अड्डे के एकीकृत यात्री टर्मिनल का उद्घाटन 24 मार्च 2013 को किया गया था।

08 / 10
Share

छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मौजूद यह एयरपोर्ट 1500 एकड़ में फैला है। इस एयरपोर्ट को सालाना 6 करोड़ यात्रियों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। इस एयरपोर्ट पर 87.5 मीटर ऊंचा एटीसी टावर है, जो देश में दूसरा सबसे ऊंचा है।

09 / 10
Share

डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

महाराष्ट्र में नागपुर शहर से 8 किमी दूर यह एयरपोर्ट 1355 एकड़ में फैला है, जिसे 14 अप्रैल 2008 को एक नया टर्मिनल भवन मिला था। सभी जानकारी मशहूर प्रॉपर्टी पोर्टल मैजिक ब्रिक्स के अनुसार है।

10 / 10
Share

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

यह केरल का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जिसमें देश का पहला चार्टर गेटवे है जिसका नाम 'बिजनेस जेट टर्मिनल' है। यह 1300 एकड़ में फैला है और पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला दुनिया का पहला हवाई अड्डा भी है।